*122 ग्राम स्मैक के साथ 2 गिरफ्तार*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली पुलिस ने नगर के मोहल्ला मीरा टोला से 122 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) के साथ 2 लोगों को बनाया बंदी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राम आसरे चौधरी, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह व पुलिस टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के संबंध में प्राप्त सूचना के आधार पर नगर के मोहल्ला मीरा टोला से सिराज उर्फ टेनी पुत्र हसीन अहमद निवासी मोहल्ला बहलोलपुर, जमीर पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मोहल्ला चिक्की टोला को 122 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) के साथ बंदी बनाया।
कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि बंदी बनाए किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय भेजने के कार्यवाही की गई है उन्होंने बताया कि सिराज उर्फ टेनी एक शातिर अपराधी है जिसके ऊपर यूपी गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 7 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।
May 25 2024, 19:28