फर्जीवाड़ा करने वाले 3 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस अधीक्षक ने किया घटना का खुलासा
फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर थाना मऊ दरवाजा की पुलिस व एसओजी सर्विसलॉन्स टीम द्वारा धोखाधड़ी व फर्जीवाडा करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि एक व्यक्ति की जमीन थी जो यहां नहीं रह रहा था बाहर किसी जनपद में नौकरी कर रहा था तो कुछ आपराधिक तत्वों में यह मामला संज्ञान में आया तो उसको उसी के नाम से एक फर्जी व्यक्ति की फोटो चिपका करके एक वोटर आईडी कार्ड बनवाया वोटर आईडी कार्ड दिखाकर के रजिस्टर्ड ऑफिस में रजिस्ट्री कराई जिससे उसका बैनामा कराया।
बैनामा कराने के बाद जिस महिला के नाम बैनामा कराया गया उस महिला ने उसी दिन 2 व्यक्तियों को एग्रीमेंट कर दिया जिससे यह साफ-साफ समझ में आता है कि पूरे षडयंत्र में यह सभी लोग शामिल थे और उसके बाद जब यह न्यायालय से मामला वापस आया तो हम लोगों ने सभी साक्ष्य इकट्ठा किये वोटर आईडी का मिलान कराया तो वह जिस व्यक्ति का वोटर आईडी था उस वोटर आईडी और जो तैयार किया गया आईडी था ।उसका नंबर अलग-अलग है जिससे साबित हुआ कि यह फर्जीवाड़ा है और उस व्यक्ति को पकड़ा जिसका फोटो उस आईडी पर लगा था उसने सभी का नाम बताया अपने गैंग मेंबर थे l
इन लोगों ने लालच देकर इस तरह से इन्होंने काम कराया था और बदले में उसे ₹25000 देने की बात कही थी जो उसे बाद में दिया गया था l उस जमीन को फर्जीवाड़ा करके अपने नाम कर लिया था इसमें सही विवेचना करके दोषियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है गिरफ्तार करने वाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक अमित गंगवार, विपुल ,वशिष्ठ , तरुण,एसओजी उप निरीक्षक जितेंद्र पटेल प्रभारी, विकास चंद्र ,अवधेश कुमार, सर्विसलॉन्स टीम उपनिरीक्षक विशेष कुमार प्रभारी, करन यादव ,अजय सिंह, मौजूद रहे l
May 23 2024, 19:16