एसडीएम ने भूसा टीन सेट के नीचे रखने के लिए निर्देश
अमृतपुर फर्रुखाबाद । उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने रूटीन चेकिंग के दौरान तहसील क्षेत्र के ग्राम कुडरी सारंगपुर पहुंचकर गौशाला का निरीक्षण किया। यहां एक गए गंभीर रूप से बीमार पाई गई।
जिसे देखने के बाद उप जिलाधिकारी ने मवेशी के डॉक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि वह इस गाय का इलाज करें और प्रतिदिन गौशाला में आकर निरीक्षण करते रहें। जांच के दौरान 198 गाय 43 साड एवं 47 बछिया मौके पर मिली। 700 कुंतल भूसा पाया गया। 6 गोपालक भी मौके पर उपस्थित थे। ग्राम प्रधान अतर सिंह ने बताया कि गायों की समुचित देखभाल की जा रही है।
समय पर पानी खाना उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है। गोपालक लगातार उनकी सेवा में तत्पर रहते हैं। उप जिलाधिकारी द्वारा बाउंड्री बाल बनाए जाने के निर्देश ग्राम प्रधान को दिए गए। उन्होंने कहा कि बाहर पड़ा हुआ भूसा बरसात में खराब हो जाएगा। इसलिए भूसा रखने के लिए टीन सेड डलवाए जिससे वह खराब ना हो।
ग्राम प्रधान का कहना था कि उनके पास पर्याप्त बजट नहीं है। इसलिए काम रुका हुआ है। गौशाला की 10 बीघा जमीन पर हरा चारा भी मिला। उन्होंने कहा कि आवारा रूप से घूम रहे आवारा गोवंशों को गौशाला तक पहुंचाया जाए। जिससे किसानों का नुकसान ना हो सके। उन्होंने कहा कि गोपालक गोवंशों को समय से चारा व पानी दें।
अगर कोई समस्या है या चारा पानी की कमी है तो वह तहसील प्रशासन को तत्काल अवगत कराये जिससे समय रहते इसकी व्यवस्था की जा सके।
May 23 2024, 19:06