बहराइच: नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी ने दिया धरना, पुलिस पर लगाया यह आरोप
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भीम आर्मी के सदस्यों के साथ मारपीट करने के साथ जानलेवा हमला किया गया। लेकिन केस दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। जिसके विरोध में मंगलवार को भीम आर्मी के सदस्यों ने अंबेडकर पार्क में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
हुजूरपुर थाना क्षेत्र के भूपानी गांव निवासी संदीप गौतम के ऊपर 15 मई को जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। लेकिन केस दर्ज होने के बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जिसके विरोध में मंगलवार को भीम आर्मी बहराइच टीम ने अम्बेडकर पार्क में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया। सभी का कहना है कि हुजूरपुर के अलावा जिले के बौडी, फखरपुर, विशेश्वरगंज, हरदी थाना क्षेत्र में भी दलितों के साथ अत्याचार हुआ। जिसमें केस दर्ज होने के बाद भी इन सभी की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
भीम आर्मी जिला संयोजक का कहना है कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर मंडल सह संयोजक नरेंद्र कुमार भानु, राम चन्द भाष्कर, डीपी हंश, राधेश्याम, भीम कुमार, रामू आर्य समेत अन्य शामिल रहे। पुलिस भी सुरक्षा के लिए मौजूद रही।






महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच शहर के सलारगंज मोहल्ले में स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी के एक कमरे मे छत के कुंडे से शनिवार रात प्राइवेट वाहन के चालक का शव फंदे से लटकता मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया। वह बिजली महकमे मे प्राईवेट तौर पर वाहन चालक का कार्य कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मार्च्युरी में रखवाया है।
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। कैसरगंज सीट के चुनाव के लिए रविवार को शहर के गल्ला मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। सामान्य प्रेक्षक के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


May 21 2024, 19:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k