*चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में सिलिंडर लीक होने से लगी आग, महिला की जलकर मौत*
संभल।जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बीती रात करीब साढ़े आठ बजे सिलिंडर में गैस लीक होने से लगी आग की चपेट में आकर रूबी (34) की मौत हो गई। जबकि उसकी भाभी यासमीन गंभीर रूप से झुलस गई। उसे मुरादाबाद रेफर किया गया है।
![]()
चंदौसी के मोहल्ला लक्ष्मण गंज निवासी इसरार हार्डवेयर की दुकान चलाता है। चंदौसी के गोलागंज निवासी उसका साला मुस्तकीम अपनी पत्नी रूबी के साथ उनके घर आया था। शाम के समय इसरार और मुस्तकीम दोनों बाहर घूमने चले गए। जबकि इसरार की पत्नी यासमीन और रूबी घर पर खाना बना रही थीं। बताते हैं कि अचानक सिलिंडर से गैस लीक होने से आग लग गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घर में पहुंचे तो दोनों महिलाएं आग की लपटों के बीच घिरी हुई थीं। लोगों ने अग्निशमन विभाग को फोन पर आग लगने की सूचना दी। साथ ही अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया। करीब आधे घंटे बाद दमकल पहुंची।
जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में मौके से रूबी के शव के अवशेष मिले, जबकि यासमीन का अस्सी प्रतिशत शरीर चल चुका था। उसे चंदौसी के निजी अस्पताल में लेकर गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया। कोतवाली पुलिस के साथ सीओ डॉ. प्रदीप कुमार भी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने घटना स्थल का मुआयना कर परिजनों से घटना की जानकारी की। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद रूबी के शव को पीएम के लिए भेजा। घटना के विषय में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदौसी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि सिलिंडर से गैस लीक होने पर आग लगने की सूचना मिली थी। एक महिला की जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला काे गंभीर हालत में मुरादाबाद रेफर किया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।













May 20 2024, 16:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k