ईरान के साथ खड़ा है भारत', राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक
'
पीएम नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर शोक व्यक्त किया। रविवार को इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इसमें उनका निधन हो गया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट X पर लिखा, इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ सैयद इब्राहिम रायसी के दुखद निधन से गहरा दुख एवं सदमा लगा है। भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।
दरअसल, ईरान के राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री एवं अन्य अफसरों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर रविवार को ईरान के उत्तर पश्चिमी भाग में पहाड़ी क्षेत्र में क्रैश हो गया था। तत्पश्चात, बड़े स्तर पर रेस्क्यू अभियान आरम्भ किया गया। सोमवार को ईरान की तरफ से राष्ट्रपति रईसी सहित हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत की पुष्टि की गई।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना पर गहरी चिंता जताई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, संकट की इस घड़ी में भारत ईरानी लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी बेल्ल 212 हेलीकॉप्टर (अमेरिका का) में सवार थे। उनके साथ एयरक्राफ्ट में विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियान और 7 अन्य लोग थे। हेलीकॉप्टर के पीछे खराब मौसम को भी बड़ा कारण माना जा रहा है।
May 20 2024, 14:13