किस हेलिकॉप्टर में सवार थे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, जानें अमेरिका से क्या है कनेक्शन
#ebrahimraisiwasonboardonusmadebell212_helicopter
स वक्त पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है।हेलिकॉप्टर क्रैश होने से ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है। रईसी के साथ इस हादसे में विदेश मंत्री हुसैन सहित और 9 लोग मारे गए। रविवार को रईसी का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था। तब से लगातार सर्च ऑपरेशन जारी था। इस घटना के बाद से 17 घंटे तक पूरी दुनिया में हलचल मची रही।
अमेरिका मेड है यह हेलिकॉप्टर बेल 212
ईरानियन स्टूडेंट्स न्यूज एजेंसी और अलजजीरा का दावा है कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी 15 सीटों वाले बेल 212 हेलिकॉप्टर में सवार थे। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, हेलिकॉप्टर की तस्वीरों और वीडियो से इस बात की पुष्टि होती है कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके साथी अमेरिका मेड बेल 212 हेलिकॉप्टर पर सवार थे। बेल टेक्सट्रॉन इंक द्वारा निर्मित यह बेल 212 हेलिकॉप्टर इसके आइकॉनिक मॉडलों में से एक है, जो इसे बेल टेक्सट्रॉन के हेलिकॉप्टर लाइनअप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाता है। यहां बताना जरूरी है कि बेल टेक्सट्रॉन इंक अमेरिकी एयरोस्पेस निर्माता है, जिसका हेडक्वार्टर टेक्सास के फोर्ट वर्थ में है। इसी कंपनी की यह बेल 212 हेलिकॉप्टर है।
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ हेलिकॉप्टर पर विदेश मंत्री और अन्य अधिकारियों भी सवार थे। रविवार को यही हेलिकॉप्टर देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से यानी अजरबैजान के पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। पूर्वी अजरबैजान प्रांत ईरान के 31 प्रांतों में से एक है। यह ईरानी अजरबैजान में स्थित है, जो आर्मेनिया, अजरबैजान गणराज्य, अर्दबील प्रांत, पश्चिम अजरबैजान प्रांत और जंजन प्रांत की सीमा पर है।
May 20 2024, 13:52