धनबाद से कोंग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने गुंडागर्दी, गुंडागर्दी और आतंक के खिलाफ सुशासन स्थापित करने के लिए मांगा जनता से वोट
झारखंड डेस्क
धनबाद : धनबाद लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह का शनिवार 18 मई को जनसंपर्क अभियान अपने सबाब पर रहा है। आज के जनसंपर्क से पूर्व सुबह नवाडीह स्थित वेडिंग बेल्स में ‘सांसद का चुनाव कैसे होना चाहिए और एक मतदाता की हैसियत से हमारी क्या भूमिका होनी चाइए’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में धनबाद लोकसभा क्षेत्र के काफी संख्या गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इसके बाद प्रत्याशी अनुपमा सिंह का जनसंपर्क अभियान का आगाज हुआ। लोकसभा क्षेत्र के तेलीडीह महतो कालोनी स्थित प्रसाद बीज भंडार के पास जोरदार जनसंपर्क चलाया गया।
जनसंपर्क सह रोड शो में हजारों लोगों ने भाग लिया।
खुली गाड़ी में सवार प्रत्याशी अनुपमा सिंह लोगों के अभिवादन स्वीकार किया। इस बीच लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने क्षेत्र से भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और भय आतंक के खिलाफ सुशासन स्थापित करने और देश इंडिया महागठबंधन की मजबूत सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की। बजरंग अखाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने केंद्र के मोदी सरकार और धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ढुलू महतो पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि एक तरफ तानाशाह की सरकार तो दूसरी तरह भय और आतंक के पर्याय बन चुके ढुल्लू महतो चार सौ पार करने के सपने देख रहे हैं। उन्हें पता नहीं कि देश और धनबाद की जनता अब जाग चुकी है। अनुपमा सिंह ने कहा कि बाघमारा विधनसभा क्षेत्र की स्थिति से कौन वाकिफ नहीं है।
बाघमारा का विधायक जब से ढुलू महतो बने तब से वहां के बड़े व्यवसाई किस तरह से पलायन कर गए ये किसी से छुपी नहीं है। मैं पूछना चाहती हूं क्या धनबाद लोकसभा क्षेत्र में भी वही स्थिति पैदा करना उचित होगा? देश और अपने बच्चों का भविष्य बचाना है तो इंडिया महा गठबंधन को मजबूत करें। अनुपमा सिंह ने कांग्रेस को भारी मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील।
इसके आलावा कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह का तेलीडीह महतो कालोनी, नेहाल मोड़, बजरंग अखाड़ा, दास टोला हरि मंदिर, मेहरा टोला अंबेडकर चौक, मांझी थान, पिपरा टांड, खेदाडीह, माईथान, जोड़ा मंदिर, बांधगौड़ा, बरटांड, नारायणपुर मंडल टोला, नारायणपुर इमली पेड़, भांगा बाजार, बहादुर मोड़, कांसी टांड, कदुआगौडा, चितागी, घटियाली, जाला, सुनता, सतनपुर व बाडियाडीह, सेक्टर एक बीएमपी कैंप नियर शिव मंदिर, दुंदी बाजार, बोकारो सेक्टर 4 ई स्ट्रीट 8 हनुमान मंदिर के सामने आदि स्थानों पर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने जोरदार जनसंपर्क अभियान चला व कई स्थानों पर जनसभा को संबोधित किया। इस बीच लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन मिला।
May 20 2024, 09:51