*बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावको को किया गया सम्मानित*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- नगर क्षेत्र के अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल में शनिवार को बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावको को किया गया सम्मानित। सम्मान समारोह में कक्षा 10 की विद्यालय टापर श्रृष्टि वर्मा (95% ) , दूसरे स्थान पर रही आयुषी मनार ( 93%), तीसरे स्थान पर मो. आतिर (88.2%) , शिवा भार्गव (88%),प्रांशी पुरी (88%), आयशा अंसारी, मो.रियाजुल्लाह , शिरोमणि पांडे को विद्यालय प्रबंधक डाक्टर हर्ष पुरी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती कमल शर्मा के द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही साथ विद्यालय प्रबंधक डॉ हर्ष पुरी ने मोहम्मद आदिल को "बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर 2023" का अवार्ड प्रदान किया और सभी मेधावी छात्र छात्राओं के अभिभावकों को भी सम्मानित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्रीमती कमल शर्मा ने NEP,2020 और विद्यार्थियों के लिए skill सब्जेक्ट्स को लेकर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने स्किल सब्जेक्ट्स के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि ये सब्जेक्ट्स बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।
इस अवसर पर डॉ हर्ष पुरी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि और प्रयास कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीनियर कोऑर्डिनेटर उपेंद्र सिंह , शिक्षिका सुष्मिता, आकांक्षा ,तृप्ति, नीलम वर्मा, शिक्षक लइक अहमद, शुभम तिवारी सहित छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।
May 19 2024, 18:26