*कार से बकरा चोरी कर भाग रहे शख्स को लोगों ने दौड़ाया*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- नगर के मोहल्ला बागवानी टोला से कार में बकरा चोरी कर भाग रहे चोरों को मोहल्लेवासियों ने दौड़ाया, भागते समय कार दुकान में जा घुसी, दो चोर घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को नगर के मोहल्ला बागवानी टोला से अलीमुन पत्नी छोटे खां की एक बकरी व एक बकरा तीन चोर कार में लादकर भाग रहे थे।
जानकारी होने पर मोहल्ले के लोगों ने कार से भाग रहे चोरों को दौड़ा लिया बचने के लिए भागते समय कार पहले डिवाइडर से टकराई फिर सड़क के किनारे आशिफ पुत्र युसूफ निवासी मोहल्ला बागवानी टोला की रिपेयरिंग की दुकान में घुस गई, जिससे लोग बाल बाल बच गए। कार में चांद पुत्र मोइनुद्दीन 38 वर्ष सुभाष रोड कानपुर, नईम पुत्र अब्दुल खालिद 35 वर्ष माछिया थाना नौबस्ता कानपुर व उसका एक अन्य साथी सवार थे । दुर्घटना में चांद व नईम गंभीर रूप से घायल हो गए, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों चोरों को पड़क लिया जिसमें चांद व नईम को गंभीर चोट आने के कारण नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
बता दें कि मोहल्ला ठठेरी टोला व बागवानी टोला में विगत कई दिनों में कार के द्वारा बकरा चोरी की घटनाएं सामने आई थीं जिसके चलते बकरी पालक सतर्क थे और शनिवार को चोरी की घटना बच गई। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी में मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, घटना में दो लोग घायल हैं जिनका पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है, तीनों चोरों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
May 18 2024, 19:30