हरियावां मिल ने महोली गन्ना समिति में कराया शौचालय निर्माण
कृष्णापाल ( के डी सिंह ),पिसावां (सीतापुर) बुधवार को सहकारी गन्ना विकास समिति महोली में डी.सी.एम श्रीराम लिमिटेड शुगर एंड डिस्लरी हरियावां द्वारा तीन लाख रुपए कीमत से शौचालय एवं प्रसाधन का निर्माण कराया गया है। जिसका उद्घाटन इकाई प्रमुख प्रदीप त्यागी व जीएम संजीव तोमर के द्वारा किया गया।
बुधवार को सहकारी गन्ना समिति महोली के परिसर में डी.सी.एम श्रीराम लिमिटेड शुगर एंड डिस्लरी हरियावां द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत भारत सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के क्रम में शौचालय एवं प्रसाधन का निर्माण कराया गया।शौचालय निर्माण से समिति में आए गन्ना किसानों को लाभ मिलेगा।बता दें समिति की स्थापना वर्ष 1937 में कराई गई थी और समिति कार्यालय का निर्माण 1985 में कराया गया था।चीनी मिल के सहायक उपाध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2023 24 में महोली समिति से हरियावा मिल द्वारा कुल 72.66 लाख कुंतल गन्ना ख़रीदा गया है।जिसका भुगतान 281.29 करोड़ रुपए किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि मिल के द्वारा सिंचाई हेतु उन्नत कृषि यंत्र, बीज उपचार दवा एवं कृषि यंत्रों पर समय समय पर अनुदान दिया जा रहा है।जिसका किसान लाभ उठा रहे हैं। इस मौके पर सोहनवीर सिंह, इंद्रपाल सिंह, अनुज सिंह, राजीवरंजन सिंह, आलोक सिंह, सोकेंद्र सिंह, रामगोपाल सिंह, विशेश्वर वर्मा और सीएसआर स्कीम के प्रभारी आदर्श कुमार भी उपस्थित रहे।
May 16 2024, 10:39