बलिया के नगरा में मतदाता जागरूकता रैली निकाल लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक
संजीव सिंह बलिया। बलिया में 1 जून को मतदान होगा। मतदाता जन जागरुकता अभियान के तहत नगरा में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। छात्र छात्राएं मतदान से संबंधित नारे लगा रहे थे।
![]()
बलिया जनपद के विकास खण्ड नगरा के जनता इंटर कालेज नगरा के प्रांगण से मतदाता जन जागरुकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य उमेश पांडेय, जय बहादुर यादव, राजेश मित्तल ने फीता काट कर एवं हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली में उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा, चचयां, प्राथमिक विद्यालय नगरा नं 1,आर एन इंटरनेशनल स्कूल, नेशनल कॉन्वेंट स्कूल,सेंट जान स्कूल के के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र छात्राएं लोकतंत्र की शान है,एक जून को मतदान है। मम्मी पापा भूल न जाना, वोट देने जरूर जाना गांव, पारा खेत खलिहान
सब कहते।करो मतदान
जो हैं सच्चा और ईमानदार
वो है वोट का हकदार
छोड़ो अपने सारे काम
पहले चलो करें मतदान
जाएं वोट डालने जाए
अपना वोट काम में लाएं
वोट डालने जाना है
अपना फर्ज निभाना है।
जन जन की जुवां पे एक ही नाम करना है हमको मतदान आदि नारे लगा रहे थे। रास्ते में नागरिकों ने जगह जगह छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
मतदाता जागरूकता रैली नगरा बाजार से सिकंदरपुर रोड होते हुए जय प्रकाश महिला महाविद्यालय पर पहुंची। रैली सभा में परिणित हो गयी। जय प्रकाश सेवा संस्थान के निदेशक अमरेन्द्र बाबू ने सभी अतिथि,बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को जलपान कराया तथा बच्चों को जागरूकता हेतु प्रोत्साहित किया। रैली को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह भारत का सबसे बड़ा लोकतंत्र का पर्व है। जिसकी चर्चा पूरे दुनिया में की जाती है। लोक तंत्र के पर्व पर 18 वर्ष के लोग जिनका नाम मतदाता सूची में है वे 1 जून 2024 को समय से अपने अपने बूथों पर पहुंच कर मतदान अवश्य करें । और अपने नागरिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें।
रैली में एआरपी दयाशंकर, अशोक शर्मा,ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा' बालचंद प्रसाद, सुदीप तिवारी, राजीव नयन पांडेय, अंजनी सिंह,राकेश सिंह ,विनय सिंह प्रेमचंद यादव, वीरेंद्र यादव सत्यप्रकाश सिंह, मुहम्मद यूनुस, सुनील तिवारी, उमेश सिंह, जितेंद्र सिंह,बच्चा लाल, श्वेता सिंह, सुधीर तिवारी, संजीव सिंह ,शिवकुमार सहित शिक्षक एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राम कृष्ण मौर्य ने किया।
May 15 2024, 17:19