/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz अभियान चलाकर टिकट दलालों पर शिकंजा कस रहे आरपीएफ के जवान, जनवरी से अब तक 46 प्रकरण दर्ज Chhattisgarh
अभियान चलाकर टिकट दलालों पर शिकंजा कस रहे आरपीएफ के जवान, जनवरी से अब तक 46 प्रकरण दर्ज

बिलासपुर- रेलवे सुरक्षा बल एक बार फिर टिकट दलालों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए अभियान चला रहा है। इसी का नतीजा है कि एक दिन नौ दलालों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई। जनवरी से लेकर अब तक 46 दलालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। उच्चाधिकारियों ने अभियान को अभी नियमित रखने का निर्देश दिया है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को टिकट काउंटरों में लगने वाली कतारों से निजात दिलाने, शीघ्र टिकट उपलब्ध कराने, कैशलेस प्रणाली को बढावा देने और आईआरसीटीसी के माध्यम से घर बैठे पर्सनल आईडी से स्वयं की आरक्षित यात्रा टिकट बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कुछ लोग इस सुविधा का लाभ कमाने में उपयोग कर रहे हैं।

विशेषकर त्यौहारी सीजन और समर वेकेशन के दौरान पर्सनल आईडी से रेल यात्रा टिकट बनाकर मोटी रकम कमाई कर रहे हैं। यह गलत है, ऐसे दलालों पर शिकंजा कसने के साथ कार्रवाई करने का अधिकारी आरपीएफ को दिया गया है। इसके लिए समय – समय पर अभियान चलाकर आरपीएफ ई- टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई भी करती है।

अभी फिर से अवैध टिकटिंग की सूचनाएं मिल रहीं थी। ऐसी घटनाओं पर निगरानी रखने व अवैध व्यापार करने वाले टिकट दलालों पर नकेल कसने के लिए महानिरीक्षक- सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में बिलासपुर मंडल के सभी आरपीएफ पोस्ट प्रभारियों की ओर से नियमित अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान 11 मई को बड़ी सफलता मिली।

बिलासपुर मंडल के विभिन्न आरपीएफ पोस्ट टीम ने नौ टिकट दलालों पकड़ा। सभी के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत कार्रवाई की गई। मालूम हो कि बिलासपुर मंडल अंतर्गत आरपीएफ ने वर्ष 2023 में 111 के विरुद्ध अपराध दर्ज किया था। इस वर्ष भी धीरे- धीरे आंकड़ा बढ़ रहा है। अब तक 46 मामलों में आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जा चुका है। इस कार्रवाई से टिकट दलाल सकते में हैं। यही कारण है कि आरपीएफ को अभियान लगातार जारी रखने का निर्देश दिया गया है।

उड़ीसा में इस बार कमल खिलेगा: केदार कश्यप

झारसुगुड़ा/रायपुर- उड़ीसा के झारसुगुड़ा में वनमंत्री केदार कश्यप एवं आदिवासी नेता एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने भारतीय जनता पार्टी जिला चुनाव कार्यालय में जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव रणनीतियों पर चर्चा की। वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और संकल्पपत्र के एक एक बिंदु को हमे जन जन और घर घर तक पहुंचाना है, साथ ही केंद्र सरकार के पिछले 10 वर्षों के कार्यों को हर सभा सम्मेलन में आम जनों तक पहुंचाना होगा। पीएम आवास हो, नलजल योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालयों का निर्माण हो इन सभी योजनाओं का खूब प्रचार प्रसार करने की बात कही। साथ ही उन्होंने पुरजोर तरीके से “अबकी बार 400 पार” के नारे को उठाने की बात की।

अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने कहा कि भाजपा ने आदिवासी समाज के लिए जितना कार्य पिछले 10 वर्षों में केंद्र में रहते हुए किया वो आजतक किसी भी सरकार ने नही किया है। आदिवासी समाज के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ साथ उनके सांस्कृतिक विरासत का भी संवर्द्धन मोदी सरकार कर रही है। उड़ीसा में भी इसका लाभ आदिवासियों को प्राप्त हो इसलिए डबल इंजन की सरकार बनाना क्यों अति आवश्यक है इस पहलू को जन जन तक पहुंचाने की रणनीति पर काम करने की बात मरकाम द्वारा कही गई। इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष, झारसुगुड़ा समेत तमाम पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

झारखंड जिताने छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओ की मैराथन हुई बैठक

रायपुर- आज झारखंड राज्य के जमशेदपुर लोकसभा चुनाव कार्यालय में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को विजय दिलाने छत्तीसगढ़ से बिल्हा के विधायक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने जमशेदपुर लोकसभा संयोजक नंद प्रसाद, सह संयोजक लक्षण तड्डू , सह संयोजक राजकुमार वास्तव ,जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष सुधांशु वोझा के साथ परिचयात्मक बैठक कर चुनाव प्रचार हेतु कार्य योजना बनाई।

बैठक में छत्तीसगढ़ से बेलतरा के पूर्व विधायक रजनीश सिंह , प्रदेश मंत्री विकास महतो , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरपाल सिंह , जिला उपाध्यक्ष जांजगीर चांपा अमर सुल्तानिया , राजकुमार अग्रवाल, जिला महामंत्री कोरबा संतोष देवांगन , जांजगीर नगर पालिका परिषद नेता प्रतिपक्ष हितेश यादव उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं के बीच कार्ययोजना के तहत कार्यों का विभाजन किया गया जिसमें जमशेदपुर लोकसभा का प्रभार धरम लाल कौशिक एवं विधानसभावार जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा भूपेन्द्र सवन्नी , पोटका विधानसभा रजनीश सिंह , जुगसलाई विधानसभा विकास महतो , संतोष देवांगन , बहरागुड़ा कृष्ण कुमार बांधी , पवन गर्ग , जमशेदपुर पूर्व विधानसभा हरपाल सिंह , राजकुमार अग्रवाल , घाटसीला विधानसभा सौरभ सिंह , अमर सुल्तानिया , हितेश यादव को विधानसभावार जिम्मेदारी सौंपी गई।

PCC चीफ दीपक बैज का बयान, कहा – छत्तीसगढ़ में होगा बड़ा उलटफेर, तीन सीटों पर होगा उपचुनाव, चुनाव के बाद कांग्रेस संगठन में होगी सर्जरी

रायपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बातचीत में बड़ा दावा किया. ओडिशा से चुनाव प्रचार से लौटे बैज ने कहा कि कांग्रेस ओडिशा में बाजी मारने जा रही. उन्होंने कहा, प्रदेश में कांग्रेस बड़ा उलटफेर करने जा रही है, भाजपा परिणाम देख चौंक जाएगी. छत्तीसगढ़ के तीन सीटों पर उपचुनाव होगा. पाटन, भिलाई-नगर और बस्तर में उपचुनाव होगा. रायपुर दक्षिण सीट पर असमंजस है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में चुनाव के बाद सर्जरी मामले में दीपक बैज ने कहा, लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस संगठन में बदलाव करेंगे. जो पद खाली है उसमें नई नियुक्तियां की जाएगी. चुनाव के दौरान जिनकी शिकायतें मिली उन पर कार्रवाई भी होगी.

रायपुर में ड्रग सप्लायर गैंग का भंडाफोड़, होटल शैमरॉक और मैरिज पैलेस से पुलिस ने नशे के कारोबारियों को दबोचा, भारी मात्रा में MDMA,

रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने “निजात” अभियान के तहत ड्रग सप्लाई चेन  के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एम.डी.एम.ए. और कोकिन के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है।

क्राइम ब्रांच और रायपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

एसीसीयू (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) एवं खम्हारडीह थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पहले धोतरे मैरिज पैलेस के एक रूम में छापा मारकर कुसुम हिंदुजा और चिराग शर्मा को दबोचा। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शैमराक होटल में दबिश देकर आयुष अग्रवाल और महेश सिंग को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ खम्हारडीह थाने में नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

लाखों के MDMA और कोकीन सहित 1 ऑडी कार जब्त

पुलिस ने आरोपियों के पास से 17 छोटे जिप पैकेट्स में  2100 मिलीग्राम MDMA एवं 6600 मिलीग्राम कोकीन बरामद किया है। इनकी कीमत बाजार में 45 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। इसके अलावा मौके से इलेक्ट्रानिक तराजू और मोबाइल फोन ऑडी कार (AUDI CAR) भी जब्त की गई है, जो दिल्ली पासिंग है।

एएसपी संदीप मित्तल ने बताया कि, आरोपी चिराग और महिला आरोपी ड्रग पैडलिंग करते थे। वहीं महेश सिंग दिल्ली से रायपुर में एम.डी.एम.ए और कोकिन का सप्लाई करता था। 

वेब सिरीज के नामों पर रखे थे अपने नाम

सभी आरोपी अपनी पहचान छिपाने के नेटफ्लिक्स के वेब-सीरिज ’’मनी हाईस्ट’’ से प्रभावित होकर सीरीज के किरदारों के नाम पर अपने नाम रखे थे। इस मामले का मुख्य आरोपी आयुष अग्रवाल को ’’प्रोफेसर’’ और कुसुम हिंदुजा को लुसीफर के नाम से बुलाया जाता था। वहीं दो अन्य आरोपीयों को और बर्लिन आदि नाम से बुलाया जाता था। 

ड्रग सप्लाई चैन में रायपुर की 1 महिला सहित 3 युवक आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस ड्रग सप्लाई गैंग का मुख्य आरोपी आयुष अग्रवाल है, जो समता कालोनी का निवासी है। वहीं कुसुम हिंदुजा अवंति विहार, चिराग शर्मा पुरानी बस्ती तिल्दा-नेवरा तथा महेश सिंग खडगा खम्हारडीह रायपुर के निवासी बताए गए हैं।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जिला पंचायत सदस्य पद से दिया इस्तीफा

कवर्धा- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री, गृह, जेल एवं पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने आज जिला पंचायत कबीरधाम पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य पद से अपना त्याग पत्र दिया. ज्ञात हो कि विजय शर्मा विधानसभा चुनाव लड़ने के पहले जिला पंचायत कबीरधाम के क्षेत्र क्रमांक 9 के सदस्य और सभापति थे.

कवर्धा विधायक बनने के बाद शर्मा छत्तीसगढ़ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री,गृह, जेल एवं पंचायत मंत्री बनाए गए इसलिए उन्होंने जिला पंचायत सदस्य से आज अपना त्याग पत्र दिया. त्याग पत्र देने के पहले शर्मा अपने क्षेत्र के लोगों से मिलने पहुंचे और जनता का आभार जताया.

इधर इस्तीफा को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी ने इस्तीफा को नियम विरुद्ध बताया है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज अधिनियम में सदस्य को इस्तीफा देने का कोई प्रावधान नहीं है. इसके बावजूद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस्तीफा दिया है, जो किसी भी नियम में नहीं है.

स्कूल शिक्षा विभाग के संभाग और जिला अधिकारियों का पांच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ, पूर्व प्रीटेस्ट व प्रशिक्षण के बाद पोस्ट टेस्ट दे

रायपुर- लोक शिक्षण संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग में परिवर्तन का दायित्व संभाग व जिले के शिक्षा अधिकारियों पर है उच्च प्राथमिकता के कार्यों का त्वरित क्रियान्वयन हेतु हमें प्रशासनिक रूप से दक्ष एवं योजनाओं का ज्ञान बहुत आवश्यक है और इसीलिए प्रशिक्षण आवश्यक है। छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा में प्रदेश के पांच संभाग के संयुक्त संचालकों सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व सहायक संचालकों के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के प्रारंभिक सत्र को संबोधित कर रही थी। संभाग और जिलों के अधिकारी प्रशिक्षण पूर्व प्रीटेस्ट व प्रशिक्षण के बाद पोस्ट टेस्ट देंगे।

श्रीमती मिश्रा ने कहा कि विभाग द्वारा जारी किए गए योजना व नियम निर्देश को क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी जिलों की होती है जब हम प्रशासनिक रूप से दक्ष होंगे तभी हम इसे बेहतर कर पाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, निष्ठा पोर्टल, दीक्षा पोर्टल, प्रबंध पोर्टल, आरटीआई, पीएम पोषण योजना इत्यादि पोर्टल को भी अपडेट किए जाने की आवश्यकता है जिसके लिए दक्ष होना जरूरी है।

श्रीमती मिश्रा ने कहा कि हमें अनुशासन का पालन करते हुए सुनने की आदत डालनी होगी और प्रशिक्षण को जीवंत बनाए रखना होगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वयं का आकलन करने वाला व्यक्ति कभी हार नहीं मानता। उद्घाटन सत्र में प्रशासन अकादमी के डायरेक्टर टी. सी. महावर ने कहा कि विभाग के आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से अनुशासन में रहकर नियमों का पालन किए जाने की अपेक्षा की। उन्होंने अकादमी के पुस्तकालय का उपयोग भी किए जाने का सुझाव दिया। अतिरिक्त संचालक डॉक्टर योगेश शिवहरे ने इस अवसर पर कहा कि अच्छा प्रशासक वही होता है जो नियम कानून को जाने वह किसी के हाथों की कठपुतली ना बने। हमें ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे रिटायरमेंट के बाद भी कोई समस्या खड़ी ना हो। योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए यह प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त विषयों पर भी शाम के सत्र में प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे।

प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में उपसंचालक आशुतोष चावरे, अशोक नारायण बंजारा, प्रशांत पांडेय, अकादमी के कोर्स डायरेक्टर अभिषेक दुबे, डॉक्टर प्रदीप शुक्ला और नोडल प्रभारी डी. दर्शन उपस्थित थे।

प्रशिक्षण में संजीव श्रीवास्तव बस्तर, आरपी आदित्य बिलासपुर, राकेश पांडे रायपुर, संजय गुप्ता सरगुजा व आर. एल. ठाकुर दुर्ग के संयुक्त संचालक सहित 33 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी और 12 जिलों के सहायक संचालक उपस्थित थे।

भीषण गर्मी में पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 2 दिन में समाधान न करने पर चक्काजाम की दी चेतावनी

राजनादगांव- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के गांव मोतीपुर में ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी के चलते मोतीपुर निवासियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि दो दिनों में पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीण 15 मई को कुमर्दा मुख्य सड़क पर चक्काजाम करेंगें।

एक ही हैंडपंप से चल रहा गुजारा

बता दें, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को बताया कि, पिछले कुछ महीनो से उनके गांव में लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। यहां नलजल योजना ठप पडी़ हुई है। गांव में दो बोर और एक हैंडपंप है, लेकिन उससे पानी नहीं आ रहा है। स्कूल के एक हैंडपंप से गुजारा चल रहा है।

कलेक्टर को पहले भी दिया था ज्ञापन

ग्राम मोतीपुर के निवासी दिलीप निर्मलकर और शत्रुघ्न निर्मलकर ने कहा- बीते 22 अप्रैल को भी इस समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसके बाद पीएचई विभाग के लोग आए लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि गांव में दो बोर और एक हैंडपंप है जिसमें से दोनों बोर के मोटर पंप खराब हो चुके हैं। वहीं एक हैंड पंप से पानी नहीं आ रहा है। जिसके चलते लोगों को पेयजल के लिए समस्या हो रही है। 

2 दिन में पेयजल समस्या का मांग हल

अब एक बार फिर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर, भीषण गर्मी का हवाला देते हुए कलेक्टर को दो दिवस के भीतर गांव में पेयजल सुचारू रूप से उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं समस्या का समाधान नहीं होने पर अपने ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कुमर्दा मुख्य सड़क पर 15 मई को चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी है।

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने जताया शोक…

रायपुर- बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शोक जताया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. 

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर किए अपने पोस्ट में कहा कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ सदस्य सुशील कुमार मोदी के निधन समाचार से मन को अत्यंत पीड़ा पहुँची है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्यात्मा को शांति और परिवार व समर्थकों को इस कठिन समय में धैर्य संबल प्रदान करें.

नक्सलियों के बिछाये आईईडी ब्लॉस्ट होने से दो बच्चों की मौत, सीएम साय ने दुःख प्रकट किया

रायपुर- बीजापुर जिले के बड़े बोड़गा गांव के एक खेत में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी के चपेट में आने से गांव के दो अबोध बच्चों के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुःख प्रकट किया.

उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा

बीजापुर जिले के बड़े बोड़गा गांव के एक खेत में नक्सलियों द्वारा लगाये गए आईईडी की चपेट में आने से गांव के दो मासूम बच्चों के देहावसान की दुःखद सूचना प्राप्त हो रही है.

ईश्वर से उन अबोध बच्चों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं.

नक्सलवाद का काला साया हमारे बच्चों को निगल रहा है, जिसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता . इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. नक्सलियों को मासूमों के करुण मौत की क़ीमत अवश्य चुकानी होगी.