आईसीएससी बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी, इंटर में रहा बेटियों का दबदबा
दसवीं में प्रतीक और समृद्धि तो इंटर में फाल्गुनी सोनी ने किया शानदार प्रदर्शन
रायबरेली। सोमवार को आईसी एससी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परिणाम घोषित हुआ। जिले में सेंट पीटर्स स्कूल,रेयान इंटर नेशनल स्कूल,सेंट जेम्स स्कूल,न्यू विजन स्कूल के बच्चो ने आए परीक्षा परिणाम पर खुशी जताई। इस परीक्षा परिणाम में सेंट पीटर्स के छात्रों का दबदबा रहा।
जिले के सेंट पीटर्स स्कूल के हाई स्कूल के छात्र प्रतीक यादव और छात्रा समृद्धि श्रीवास्तव ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में विज्ञान वर्ग से फाल्गुनी सोनी ने 93.50 प्रतिशत, सृष्टि सिंह ने 93.25 प्रतिशत,तन्वी सिंह ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में नाम रोशन किया है।
छात्रों की सफलता पर विद्यालय परिवार ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
सेंट पीटर्स विद्यालय के ये है हाई स्कूल के टॉप 10 छात्र
हाई स्कूल की परीक्षा में विद्यालय के प्रतीक यादव समृद्धि श्रीवास्तव ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। वहीं अरनव चक्रवर्ती 96.80 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे। सूर्य मणि तिवारी 96.40 अंक के साथ तीसरे और अंजिकिया 96 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रहे। इसी तरह मंजरी श्रीवास्तव,प्रज्ञा सिंह,साक्षी शुक्ला,अंशिका श्रीवास्तव,आर्यन दीक्षित,क्षितिज कुमार, कृति श्रीवास्तव ने टॉप टेन सूची में अपनी जगह बनाई।
विद्यालय में इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग से इन छात्रों ने बनाई टॉप टेन में जगह
इंटरमीडिएट में फाल्गुनी सोनी ने 93.50 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। सृष्टि सिंह 93.25 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा तथा तन्वी सिंह ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह शिवांगी सिंह, अक्षांश गुप्ता,अमन सिंह, श्रेया मिश्रा,निष्ठा निगम,शुभांगी श्रीवास्तव,दिव्य राजपाल ने भी टॉप 10 में अपना स्थान बनाया।
वहीं रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दसवीं में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शांतनु पांडेय ने टॉप किया। वहीं आदित्य सिंह 95.2 प्रतिशत अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे।अरनव सिंह को 94.6 प्रतिशत अंक, हेमांगी राय को 94.2 प्रतिशत,जयंती मिश्र को 93.6 प्रतिशत,कात्यानी त्रिवेदी को 93.6 प्रतिशत,अनन्या वीर सिंह को 92.6 प्रतिशत,अंशिका राज को 91.4 प्रतिशत,अदिति शर्मा को 91.2 प्रतिशत,वरद त्रिपाठी को 90.2 प्रतिशत अंक मिले।
इन सभी ने विद्यालय की टॉप टेन सूची में अपनी जगह बनाई। इंटर विज्ञान में सौंदर्या अवस्थी ने 93.25 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में टॉप रही। वहीं दिव्यांशी सिंह ने 90.75 अंक और जयेंद्र प्रताप सिंह ने 87.75 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर जगह बनाई। वहीं श्रेया, प्रशन्य गुप्ता,आयुष पटेल,आयशा खान,शिवांशु सैनी, सृजन शर्मा,आशुतोष गुप्ता भी विद्यालय टॉप टेन में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।
May 13 2024, 17:25