/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज: तेज आंधी-तूफान और बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, पेड़ टूटकर सड़क पर गिरे, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज: तेज आंधी-तूफान और बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, पेड़ टूटकर सड़क पर गिरे, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

रायपुर- छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. पिछले कई दिनों प्रदेश के कई जिले में लगातार तेज आंधी-तूफान और बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं आज सुबह से ही प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए हुए है. आज दक्षिण छत्तीसगढ़ में कोंडागांव समेत आसपास के इलाकों में आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हो रही है. अचानक मौसम में आए बदलाव की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर कई जगह पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए है. कई जगहों पर बिजली के तार टूटने से गांवों में बिजली गुल हो गई है. वहीं किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ है. राजधानी रायपुर और आसपास के जिलों में भी आसमान पर काले बादल छाए हुए है.

जानकरी के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम राजस्थान से मध्यप्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण असम तक एक द्रोणिका है. मध्यप्रदेश और आसपास 1.5 किमी की ऊंचाई पर एक चक्रवात है. इस सिस्टम की वजह से समुद्र से नमी आ रही है. राजस्थान और मध्यप्रदेश में इस वजह से बारिश हो रही है. जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी दिख रहा है. मौसम विभाग ने आज सरगुजा, जशपुर ,बलरामपुर, बिलासपुर, पेंड्रा, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव में हल्की बारिश की संभावना जताई हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ कई इलाकों में बारिश की संभावना हैं. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 13 मई से बारिश, अंधड़ और गरज-चमक पड़ने की गतिविधियां बढ़ेंगी, इसका असर राज्य के सभी संभागों में नजर आएगा। 15 मई तक प्रदेश में यही हालात रहेंगे.

10-12वीं के मेरिट स्टूडेंट्स “मेधा सम्मान“ से होंगे सम्मानित

रायपुर- कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा अखिल भारतीय व राज्य प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे स्थानीय युवाओं के लिए “आयाम- ऊंची उड़ान का“ कार्यक्रम का आयोजन रविवार 19 मई को शाम 4 बजे से होगा । इसमें अखिल भारतीय सेवा के प्रशासनिक, पुलिस, वन व अन्य संवर्गों के अधिकारियों से सीधे संवाद कर प्रतिभागी अपनी तैयारियों के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे।

गत यूपीएससी में चयनित युवा भी इस अवसर पर अपने अनुभव साझा करेंगे। हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में “मेधा सम्मान“ से सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन पूरी तरह से निःशुल्क है एवं अभिभावक भी इसमें शामिल होकर अपनी जिज्ञासाएं साझा कर सकेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक सभी प्रतिभागियों को http://surl.li/toqke लिंक पर अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।

रायपुर जिला प्रशासन द्वारा अखिल भारतीय व राज्य प्रशासनिक सेवा से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े स्थानीय युवाओं को विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान करने “आयाम- ऊंची उड़ान का“ कार्यक्रम का आयोजन 19 मई को शाम 4 बजे से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में वर्ष 2011 से 2024 तक चयनित आई.ए.एस., आई.पी.एस., आई.एफ.एस. व अन्य संवर्गों के अफसरों को जिला प्रशासन द्वारा विशेष तौर पर मार्गदर्शन हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। ये अधिकारी स्थानीय युवाओं को बदलते ट्रेंड, अध्ययन सामग्रियों की उपलब्धता, विषय चयन, प्रारंभिक, मेन्स व साक्षात्कार, भाषागत चुनौतियों के साथ ही तैयारियों की व्यवस्थित शुरूआत के संबंध में सभी जरूरी टिप्स देंगे।

इस आयोजन के अंतर्गत “मेधा सम्मान“ समारोह का भी आयोजन होगा, जिसमें अखिल भारतीय सेवा की परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के साथ ही 10-12वीं की परीक्षा में प्रावीण्यता प्राप्त करने वाले स्थानीय विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नालंदा परिसर, तक्षशिला, सेंट्रल लाइब्रेरी, स्थानीय संस्थानों आदि में अध्ययनरत युवा प्रतिभागियों के साथ ही इस बार उनके अभिभावक भी शामिल हो सकेंगे और प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारियों से जुड़े अपने प्रश्नों के समाधान प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम में सम्मिलित होने http://surl.li/toqke लिंक पर जाकर अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। इस लिंक से संबंधित क्यू-आर कोड भी जारी किया गया है, जो जिला प्रशासन रायपुर, नगर निगम रायपुर व रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर-एक्स, इंस्टाग्राम आदि में उपलब्ध है। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को रविवार, 19 मई को दोपहर 3.30 बजे तक पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आकर अपना स्थान सुनिश्चित करना होगा।

तेंदुपत्ता संग्रहण लक्ष्य का 70 प्रतिशत पूर्ण : कल्याण सिंह कपिल

गरियाबंद- जिले की 70 प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों में विगत 28 अप्रैल से तेंदुपत्ता संग्रहण कार्य प्रारम्भ किया गया है। इस वर्ष 83,000 मानक बोरा खरीदी लक्ष्य रखा गया है। जिला वनोपज सहकारी समिति के जिला अध्यक्ष कल्याण सिंह कपिल के अनुसार अब तक 70 प्रतिशत संग्रहण लक्ष्य हासिल किया गया है। कपिल झिथरीडूमर , तांवरबहरा संग्रहण केंद्रों में निरीक्षण के लिये पहुंचे थे। उन्होंने पत्तों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही है।

विदित हो कि इस वर्ष तेंदुपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 5500 रु प्रति मानक बोरा निर्धारित किया गया है। जबकि खरीदी लक्ष्य 83000 मानक बोरा रखा गया है। विगत वर्ष गरियाबंद जिले में 77606.433 मानक बोरा तेंदुपत्ता का संग्रहण किया गया था।

आपको बताते चलें कि विगत वर्ष तेंदुपत्ता संग्राहकों को 31 करोड़ 04 लाख से अधिक रुपयों का भुगतान किया गया था, जबकि इस बार 45 करोड़ रुपये से अधिक राशि का भुगतान किया जायेगा।

पीएससी जांच पर कांग्रेस के बयान पर मंत्री चौधरी का पलटवार, कहा- जो जिम्मेदार है, उसे जवाब देना होगा

रायपुर- पीएससी की जांच को लेकर 

कांग्रेस के बयान पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है. छत्तीसगढ़ के युवा भाई-बहनों के साथ धोखा किया गया है. बीजेपी ने सरकार बनते ही सीबीआई जांच का निर्णय लिया. सीबीआई जांच की प्रक्रिया चल रही है. कई लोग घबराए हुए हैं, कई लोग भाग रहे हैं. जो भी इसका जिम्मेदार है, उसे जवाब देना होगा.

ओडिशा दौर को लेकर का कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी संगठन के निर्देश के अनुसार कार्य करती है. छत्तीसगढ़ में अलग-अलग लोकसभा सीटों को लेकर परिश्रम किया गया. अब ओडिशा में संगठन के निर्देश अनुसार जिम्मेदारी पूरा करेंगे. अब दूसरे राज्यों की जिम्मेदारी दी गई है, जिसे पूरा करने का टारगेट है.

कैबिनेट में बदलाव को लेकर कांग्रेस के बयान पर ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस डूबती हुई नाव है. विपक्ष का दर्जा प्राप्त करने में भी कामयाब नहीं है. बीजेपी में पद नहीं, दायित्व होता है. कांग्रेस के 5 सालों में जय-वीरू में नहीं बन पाई. कांग्रेस का दूसरों पर सवाल उठाने हास्यास्पद है.

पुलिस ने 340 लीटर महुआ शराब के साथ 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार

धमतरी- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अवैध शराब के साथ 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 340 लीटर महुआ शराब मिली है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। हालांकि पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

50 क्विंटल लाहान नष्ट किया गया

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम ने गांव कोपेडीह में रेड मारी थी। इसी दौरान 340 लीटर महुआ शराब के साथ 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई महुबा शराब की कीमत 68,000 बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने महुआ शराब बनाने वाले सामानों को नष्ट कर दिया है।

पति-पत्नी ने घर में रखी थी कच्ची शराब

कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पति-पत्नी ने अपने घर में कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री खोल कर रखी थी। दोनों थोक के भाव में शराब की बिक्री करते थे और पकड़े ना जाएं इसलिए घर के अंदर तलघरनुमा कमरा बनाकर वहां शराब बनाते थे। दोनों के पास से छापेमारी के दौरान 300 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है।

पुलिस ने सूचना मिलने पर घर में मारा छापा

मुखबिर से सूचना मिली थी कि, ग्राम जाली में पति-पत्नी भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाकर बेचते हैं। जिसके बाद पुलिस ने अचानक घर में छापा मारा। घर के अंदर घूसने पर पुलिस को सबकुछ समान्य लग रहा था। लेकिन तभी पुलिस की टीम को नीचे जाने का रास्ता दिखाई दिया, जब पुलिस तलघर में पहुंची, तो उसके होश उड़ गए। तलघर में शराब बनाने की पूरी फैक्ट्री लगी हुई थी।

आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

बातचीत के दौरान पुलिस ने बताया कि, रतनपुर क्षेत्र के ग्राम जाली निवासी दीपक कुमार नेताम उर्फ बाबा पिता लखनलाल नेताम और उसकी पत्नी पूजा नेताम भारी मात्रा में शराब बनाते थे। इसको दोनों आसपास के क्षेत्रों में थोक में शराब की बिक्री करते थे। वहीं मौके से पुलिस ने 300 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की है और आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

बेमौसम बरसात और तेज आंधी-तूफान से अस्त-व्यस्त हुई आम जिंदगी…

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले सहित आसपास इलाके में लगातार तेज आंधी-तूफान और बारिश का कहर जारी है, करीब 8 डिग्री तापमान में गिरावट के बाद अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज की गई है. मौसम किसानों के लिए जहां परेशानी का सबब बन गई, वहीं मौसम का मजा लेने अमरकंटक, राजमेंरगढ़, धरमपानी जैसी जगहों पर सैलानियों का जमावड़ा लग गया है. 

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पिछले चार दिन से तेज आंधी-तूफान के साथ हो रही बे मौसम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली है, लेकिन आंधी तूफान से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज आंधी तूफान के कारण लोगों के घरों में लगे शीट व टीन उड़े, जिससे घर में मौजूद परिवार के सदस्य लोगों को चोट भी आई है.

शिक्षा मंडल की हेल्पलाईन पर पूछा प्रश्न-पुनर्मूल्यांकन करवाने से नंबर कम तो नहीं हो जाएंगे

रायपुर-  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 01 मई से 15 मई तक परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव प्रबंधन, कैरियर, विषय चयन संबंधी मार्गदर्शन के लिए हेल्पलाईन नम्बर 18002334363 पर सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक परीक्षार्थियों के सवालों, संकायों का समाधान किया जा रहा है। इस टोल फ्री हेल्प लाईन नंबर पर आज परीक्षार्थियों ने पूछा कि पुनर्मूल्यांकन करवाने से नबर कम तो नहीं हो जाएंगे। अवसर परीक्षा पूरक के साथ ही होती है क्या? अवसर परीक्षा कब तक होगी। केमेस्ट्री में 3 नंबर आया है पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहता हूं।

हेल्पलाईन में जिलों से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछा गया कि पुनर्मूल्यांकन करवाना है कैसे होगा ? फिजिक्स का पेपर अच्छा गया था नंबर कम आए हैं, आर्टस सब्जेक्ट लिया है। कैरियर में क्या ऑप्शन है ? मेरी बहन दो विषय में फेल हो गई है पूरक परीक्षा कब होगी, नंबर कम आया है श्रेणी सुधार करना चाहता हूं। ओपन स्कूल का रिजल्ट कब आएगा 12वीं में फेल हो गया हूं, क्रेडिट योजना से परीक्षा दे सकता हूं ?

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की अध्यक्ष रेणु पिल्ले के संरक्षण में एवं सचिव पुष्पा साहू के आदेशानुसार हेल्पलाईन संचालित है। परीक्षा परिणाम के पूर्व विद्यार्थियों के मन में परीक्षा परिणाम के भय से होने वाले तनाव के प्रबंधन, कैरियर, विषय चयन संबंधी मार्गदर्शन के लिए आज मनोवैज्ञानिक, कैरियर काउंसलर तरूण कुकरेजा, डॉ. मोनिका साहू, उपसचिव जे. के. अग्रवाल के मार्गदर्शन, हेल्पलाइन नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में सहायक प्राध्यापक मनीषी सिंह, प्रीति शुक्ला, अंशुमन कसेर (प्व्प्) द्वारा परीक्षार्थियों, अभिभावको में परीक्षा परिणाम से पूर्व उनके मन में आने वाले विभिन्न प्रकार के प्रश्नों, समस्याओ का त्वरित निराकरण किया गया। शिक्षा मण्डल के हेल्पलाईन नम्बर पर आज 158 फोन कॉल आए। 

मातृ दिवस पर सीएम विष्णुदेव साय ने मां के साथ खुशनुमा पल का वीडियो किया शेयर, लिखी यह बात…

रायपुर-  पूरी दुनिया में आज यानी 12 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. यह खास दिन मई महीने में आने वाले दूसरे रविवार को मनाया जाता है. मदर्स डे के दिन अपनी मां और उनके साथ अपने प्यारे रिश्ते को सेलिब्रेट किया जाता है. इस खास दिन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी अपनी मां के साथ खुशी के पल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अपनी मां के लिए कुछ पंक्तियां लिखी हैं. साथ ही प्रदेश की सभी माताओं को प्रणाम किया है.

मातृ दिवस पर सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, मां के लिए क्या लिखूं, मां ने तो सबको लिखा है. मातृ दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश की सभी महतारियों को सादर प्रणाम.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ओडिशा में गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां, कहा – ओडिशा में भी इस बार होगा परिवर्तन, BJP की बनेगी सरकार

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ओडिशा दौरे से लौट आए है. पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि आज तीसरी बार ओडिशा दौरे पर गए हुए थे. जहां उन्होंने कालाहांडी लोकसभा के नुआपाड़ा और जूनागढ़ में भाजपा प्रत्याशी मालविका देवी के लिए चुनावी की. उन्होंने बताया कि दोनों जगहों पर चुनावी सभा काफी सफल रही, भीषण गर्मी के बावजूद काफी संख्या में लोग जुटे थे. सीएम साय ने कहा कि इस बार ओडिशा में इस बार परिवर्तन होने जा रहा है. ओडिशा की अधिकांश सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी.

अन्य राज्यों में छत्तीसगढ़ में साय सरकार की तारीफ के सवाल पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने से क्या लाभ हो रहा है इस बात की जानकारी हम दूसरे राज्यों की चुनावी सभाओं में दे रहे है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार द्वारा पूरी की गई मोदी की गारंटी के बारे में भी लोगों को बता रहे है. सीएम ने कहा कि ओडिशा में इस बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे है, हमें लगता है कि वहां भी इस बार डबल इंजन की सरकार बन जाएगी.

ओडिशा में चुनावी सभा के दौरान सीएम साय ने पाकिस्तान में स्ट्राइक सर्जिकल को लेकर मोदी की तारीफ की, इसे लेकर किये गए सवाल पर सीएम साय ने कहा कि पहले पाकिस्तान हमें बात-बात पर हमें गीदड़ भभकी देता रहता था, लेकिन अब हमें प्रधानमंत्री मोदी जैसे मजबूत प्रधानमंत्री मिले है. आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उसे उसकी औकात का अंजदा लग गया है. इसलिए हम लोगों को बीच इस बार को लेकर जा रहे है उन्हें बता रहे है कि मजबूत प्रधानमंत्री होने से क्या फायदे होते है.

छत्तीसगढ़ में घोटालों को लेकर चल रही केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर सीएम साय ने कहा कि प्रदेश में हुए विभिन्न घोटाले में जांच चल रही है, और जो भी इनमें संलग्न है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई को लेकर सीएम साय ने कहा कि हम मजबूती से लड़ाई लड़ रहे है, कल 12 नक्सली मारे गए है और आज धमतरी में एक नक्सली मारा गया है.

अरविन्द केजरीवाल के प्रधानमंत्री मोदी के आने से लालकृष्ण अडवाणी, वसुंधरा राजे और मुरली मनोहर जोशी का राजनीतिक करियर समाप्त होने वाले बयान पर सीएम साय ने कहा कि वे पहले अपना घर देखें हमारा घर मजबूत है.

अमलेश्वर में बहेगी शिव महापुराण कथा की गंगा, 27 मई से पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे शिव महापुराण कथा का वाचन

रायपुर-  आगामी 27 मई से 2 जून तक प्रसिद्ध शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अमलेश्वर में शिव महापुराण कथा का वाचन करेंगे, कथा की संपूर्ण तैयारी जोर शोर से की जा रही है। आयोजकों ने बताया कि अमलेश्वर में आयोजित शिव महापुराण कथा में 7 से 8 लाख शिव भक्तों के आने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए हजारों शिव भक्त व्यवस्था संभालने में लगे हैं, आयोजको ने बताया कि अमलेश्वर दुर्ग जिले में स्थित है लेकिन रायपुर जिले के नजदीक है इसलिए अत्यधिक भीड़ रायपुर जिले से ही होगी जिसे देखते हुए दुर्ग जिला प्रशासन और रायपुर जिला प्रशासन से व्यवस्था संभालने का आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कथा में आने वाले शिव भक्तों की संपूर्ण व्यवस्था जैसे उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था और रात में रुकने वाले शिव भक्तों के लिए भी उचित व्यवस्थाओं का प्रावधान किया गया है। आज रायपुर प्रेस क्लब में शिव महापुराण कथा के आयोजक पंकज खंडेलवाल, विशाल खंडेलवाल, मोनू साहू, सागर खंडेलवाल और वंदना खंडेलवाल ने कथा के आयोजन की जानकारी साझा की। बता दें कि आयोजक पंकज खंडेलवाल ने बताया कि वे इस शिव महापुराण कथा के आयोजन के लिए पिछले दो वर्षों से प्रयासरत थे और आखिर वह घड़ी आ गई जब प्रदीप मिश्रा जी ने कथा वाचन के लिए सहमति प्रदान की। उन्होंने बताया कि भगवान शिव की कृपा यूं तो सब पर होती है लेकिन उन पर भोलेनाथ की कृपा साक्षात हुई है इसीलिए उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वृहद आयोजन को करने में सफल हो पा रहे हैं।