भाजपा सरकार ने दिया भयमुक्त विकासयुक्त शासन : सर्वजीत
![]()
रुदौली अयोध्या।भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह के पक्ष में मतदान करने को लेकर विधानसभा रुदौली के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख रुदौली सर्वजीत सिंह लगातार दौरे पर दौरा कर रहे हैं आज उन्होंने सुजागंज, दफियापुर, खंडपिपरा, परसऊ, शाहपुर, कोपेपुर, कोटरा, हसनामऊ, ऐथर, विचाला, हयातनगर, हलीमनगर, रहीमगंज, रहीमगंज धौरहरा, शहवाजपुर सहित तमाम गांवों में पहुंचकर चौपाल लगाकर सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी वर्गों को साधते हुए सबसे सांसद लल्लू सिंह को भारी मतों से जिताकर भाजपा को मजबूत करने का आवाहन किया।
कार्यक्रम में उनके साथ मौजूद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने अल्पसंख्यक समाज के लोगों को संबोधित करते हुए बताया भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ऊंच नीच भेदभाव दंगा फसाद यह सब कम हुआ है। अन्य सरकारे दंगा फसाद करवा कर हिंदू मुस्लिम करवाती थी तथा अन्य सरकारों में तमाम दंगे हुए जिससे हमारे आपके बच्चों का भविष्य बर्बाद हुआ तथा जब से मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तथा जो पार्टी का नारा रहा है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास उसी के आधार पर पार्टी काम कर रही है।
देश हमारा वैश्विक स्तर पर मोदी जी के नेतृत्व में और मजबूत हुआ है तथा हमारे देश को एक अलग पहचान मिली है इसलिए मोदी जी को जिताना है उन्होंने आगे लोगों को जन चौपाल के माध्यम से संबोधित करते हुए बताया सांसद लल्लू सिंह का इतिहास रहा है गरीब से गरीब तबके के लोगों को उन्होंने वरीयता दिया है और ऐसा निर्विवाद सांसद शायद देश में किसी पार्टी में होगा इसलिए सांसद लल्लू सिंह को आप सभी एकजुट होकर जीताने का कार्य करें उन्होंने बताया पार्टी के आला कमान द्वारा रुदौली पूर्व ब्लॉक प्रमुख सर्वजीत सिंह को अहम जिम्मेदारी दी गई है और इनको मैं साक्षी बनाकर लाया हूं आप सभी के मान सम्मान के साथ न तो खिलवाड़ होने पायेगा न कोई कर सकेगा और उन्होंने बताया भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने काम पर भरोसा किया है भाजपा सरकार में जितना भी कार्य हुआ है बिना भेद भाव के सर्व समाज के लोगों के लिए हुआ है और जो भी कुछ अधूरा होगा वह मैं विश्वास दिलाता हूं आगे आने वाले दिनों में शत प्रतिशत पूरा किया जाएगा।
कार्यक्रम में उनके साथ एमएलसी प्रतिनिधि अन्नू सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम कैलाश वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि भाजपा नेता अमलेश वर्मा, प्रधान पूर्णमाशी रावत,
प्रधान प्रतिनिधि राम तेज रावत, बृजकिशोर पांडेय डाक्टर विनोद यादव, प्रधान वीर बहादुर सिंह, डाक्टर अमरनाथ यादव, जोखू निषाद, मोहम्मद करीम उर्फ चांद एडवोकेट, लतीफ, धर्मपाल, ऐयाज, बरसाती लाल, हृदय प्रधान, शिवकैलाश प्रधान, प्रधान राम सकल, बीडीसी गणेशे, पप्पू समाजिक कार्यकर्ता, रंगीलाल, आनंद प्रधान सुजागंज, प्रधान सुलखान यादव, रामदीन लोधी, छोटू वर्मा, अमर बहादुर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।







May 07 2024, 20:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k