अवैध पार्किंग वसूली को लेकर युवक को किया लहूलुहान
![]()
अशोक कुमार जायसवाल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय । स्थानीय रेलवे के सर्कुकेटिंग एरिया में वाहनों से अवैध तरीके से स्टैंड के नाम पर जबरिया वसूली करने वालों ने बीती रात एक व्यक्ति को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद भुक्तभोगी की तहरीर पर जीआरपी में तीन नामजद व 2 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक दीनदयाल नगर जंक्शन रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पार्सल के समीप अवैध पार्किंग वसूली स्थनीय रेलवे के अधिकारियों व रेलवे सुरक्षा तंत्र की मिलीभगत से लगातार किया जा रहा है। जिसमें रात्रि में वसूली के लिए कुछ पहलवान टाइप के लड़के आये दिन झगड़ा फसाद कर लोगों से मारपीट किया करते हैं। सूत्र बताते हैं कि उक्त कार्यों में कुछ सफेदपोशों का भी सह उनलोगों को प्राप्त है। बीती रात की वसूली को लेकर एक 25-30 वर्षीय युवक को बुरी तरह से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया। जिसपर जीआरपी कोतवाली में 3 नामजद व 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।इस बाबत जीआरपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी है। 3 नामजद व 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि पुलिस ने रात में ही 2 लोगों को हिरासत में ले लिया था। ऐसे में प्रश्न उठता है कि आखिर इस मामले को क्यों छुपा रही है जीआरपी।
![]()









May 06 2024, 17:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.5k