भाकपा माले ने पुलिसिया हिंसा के खिलाफ बगोदर में विरोध मार्च
बगोदर / गिरीडीह : - राजधानी दिल्ली में नमाजियों के अपमान और पुलिसिया हिंसा के खिलाफ भाकपा माले द्वारा देशव्यापी विरोध कार्यक्रम के तहत बगोदर में मंगलवार को
प्रतिवाद मार्च निकाला गया जो सरिया रोड स्थित किसान भवन से शुरू होकर समूचे बाजार तक गया और बस स्टैंड स्थित गोलंबर पहुंचकर सभा मे तब्दील हो गया। जुलूस में शामिल लोग "नफरत और पुलिसिया बर्बरता पर रोक लगाओ","सुरक्षा बलों का सांप्रदायिकीकरण बंद करो",जैसे नारे लगा रहे थे।
उक्त मार्च में भाकपा माले राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्या,राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद,राज्य कमिटी सदस्य परमेश्वर महतो,प्रखण्ड सचिव पवन महतो,उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह,जिप सदस्य शेख तैयब,पूर्व जिप सदस्य पूनम महतो व सरिता महतो,तेजनारायण पासवान,फारूक अंसारी,तैयब अंसारी,मनोज प्रसाद मंडल, रामेश्वर दास,विभा पुष्पा दीप, खूबलाल महतो,भोला महतो,पुरन कुमार महतो,पूरनचंद महतो,कुमोद यादव,भुनेश्वर महतो,बासुदेव विद्यार्थी,पूर्व प्रमुख मुस्ताक अंसारी,राजू रजक,दिनेश सिंह,विकास कुमार,आरुषि पटेल,तुलिया देवी समेत सैकड़ो उपस्थित थे।
Apr 30 2024, 20:15