कम्पोजिट विद्यालय रानीगंज के बच्चों ने एक बार पुनः मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा
संजीव सिंह बलिया। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 मे शिक्षा क्षेत्र बैरिया स्थित कम्पोजिट विद्यालय रानीगंज के छात्र छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन कर एक बार पुनः विद्यालय के शैक्षणिक गुडवत्ता का लोहा मनवाया है।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा2024 में कम्पोजिट विद्यालय रानीगंज के तीन प्रतिभागियों ने सफलता हासिल किया।जिसमें मोहित साह 117 अंक 35 रैंक पायल वर्मा 112 रैंक 30, व अभय कुमार 95अंक के साथ 47 रैंक प्राप्त किया है।
इन सभी छात्र छात्राओं के सफलता से शिक्षक अभिभावक उत्साहित हैं। इन छात्र छात्राओं को 12 वीं तक के पढ़ाई के लिए प्रतिमाह 1000 रुपए छात्र वृत्ति मिलेगी। इसके पूर्व राजकीय आश्रम पद्धति परीक्षा में भी इस विद्यालय के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया था।प्रधानाध्यापक शुकदेव पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों के कड़ी मेहनत का परिणाम है। शिक्षक राजेश सिंह ने बताया कि पूरे सत्र बच्चो के अलग अलग टेस्ट तथा अलग अलग तरीके से आकलन लिए गए जिससे बच्चो के गुडवत्ता को विद्यालय परिवार समय समय पर परख पाया ।
इस सफलता के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्र ने बधाई देते हुवे बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
सफल बच्चो को शिक्षकों ने विद्यालय में सम्मानित किया।
राजेश सिंह,निशा मिश्र,पंकज,रेणुका,दिनेश तिवारी सत्येंद्र सिंहउपस्थित रहे।
Apr 28 2024, 16:11