*फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप*
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच- जिले के कोतवाली नानपारा के नहसुतिया गांव निवासी एक विवाहिता की ससुराल के लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर दी। मायके के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर के मजरा बरूहा निवासी छब्बेलाल ने कोतवाली नानपारा पुलिस को तहरीर दी। उसका कहना है कि उसने अपनी 25 वर्षीय बहन फूल कुमारी का विवाह कोतवाली नानपारा के नहसुतिया गांव निवासी विशेश्वर के साथ 3 वर्ष पूर्व किया था।
विवाह के समय हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था, इसके बावजूद ससुराल के लोग दो वर्ष से बाइक और नगदी के लिए बहन को प्रताड़ित कर रहे थे शुक्रवार शाम को बहन की ससुराल के लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी इसके बाद लाश को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप दे दिया।
महिला के भाई की सूचना पर कोतवाली की पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल आरके सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद केस दर्ज किया जायेगा।






Apr 27 2024, 19:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k