असिस्टेंट प्रोफेसर आयुष बघेल को कॉलेज में किया गया सम्मानित
अशोक कुमार जायसवाल , चंदौली।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय नियमताबाद । स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पं.पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में शुक्रवार अपराह्न 1 बजे सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
जिसमें महाविद्यालय के शोध छात्र आयुष बघेल जिनका चयन फरवरी माह में असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी पद पर वर्धमान कालेज, बिजनौर में हुआ था, उनके महाविद्यालय में आने पर प्राचार्य प्रो. उदयन मिश्र, शोध निर्देशक प्रो. राजीव कुमार, प्रो. अमित राय, विनोद कुमार, डा अक्षय द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रो. उदयन ने कहा कि ये महाविद्यालय के लिए यह बड़े हर्ष व गौरव का विषय है। उन्होंने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप निरंतर सफल होते रहें,आगे बढ़ते रहें और अपने कैरियर के उच्चतम शिखर पर पहुंचें।
आपके लिए कुछ भी असंभव नहीं है बस आप निरंतर प्रयास करते रहे। आपका असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होना महाविद्यालय के लिए गर्व की बात। कितनी खुशी मिलती है जब हमारे पढ़ाये हुए शिष्य अपनी मेहनत और लगन के बदौलत उच्च पदों पर आसीन होते हैं इसका अंदाजा सिर्फ एक शिक्षक ही लगा सकता है। इससे न सिर्फ शिक्षकों को खुशी मिली है बल्कि आप इस महाविद्यालय के छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत भी हैं। इससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।
इस अवसर पर प्रो धनंजय राय, डा.भावना, डा. अश्विनी, डा. दीपक, राहुल, सुनील, सुरेंद्र,विनीत,अतुल आदि ने भी बधाई व शुभकामनाएँ दी।
Apr 26 2024, 16:41