*रेलवे ट्रैक पर मिली पुरुष-महिला की लाश, सिर धड़ से अलग मिले*
अशोक कुमार जायसवाल
अलीनगर- रेलवे ट्रैक पर एक महिला और पुरूष का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मटकुट्टा रेलवे फाटक के समीप रेलवे पटरी पर 1 महिला और 1 पुरूष का शव मिलने से आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दोनों के धड़ शव से अलग है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार प्रातः मटकुट्टा रेलवे फाटक के समीप रेलवे लाइन के किनारे से गुजर रहे लोगों ने एक महिला व एक पुरुष के क्षत विक्षत शव देखा तो आसपास के लोगों को सूचना दी। लोगों ने तत्काल अलीनगर पुलिस सूचना दी। सूचना पर पहुँची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हुई। पुलिस ने पंचमामे के उपरांत शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि दोनों की उम्र लगभग 30-35 वर्ष के बीच की है। दोनों का शव धड़ से अलग है। पुरुष के शव पर भूरे रंग की शर्ट व आसमानी पैंट तथा महिला ने पीले रंग की साड़ी व लाल रंग की शॉल ओढ़ रखी थी। महिला शादी शुदा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। खबर भेजे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
।
Apr 26 2024, 16:40