गिरिडीह
चैताडीह स्थित गिरिडीह के मातृत्व शिशु स्वास्थ केन्द्र में शनिवार को एक बार फिर एक नवजात के मौत के बाद हंगामा हुआ। हालांकि वक्त रहते पचंबा थाना पुलिस ने स्थिति को संभाला। तो नवजात के माता-पिता अभिषेक वर्मा और सिमरन कुमारी समेत अन्य परिजनों का गुस्सा कुछ शांत हुआ। अभिषेक वर्मा ने मातृत्व शिशु स्वास्थ केन्द्र के महिला चिकित्सकों और स्वास्थ कर्मियों पर भड़ास निकाला। पुलिस ने इस दौरान पूर मामले की जानकारी नवजात के परिजनों से लिया। तो नवजात के पिता और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चेंगाखार निवासी अभिषेक वर्मा ने कहा कि वो अपनी पत्नी की डिलीवरी कराने शनिवार को मातृत्व शिशु स्वाथ केन्द्र पहुंचे थे। सुबह छह बजे पहुंचने के बाद भर्ती कराया, तो शिशु स्वास्थ केन्द्र के महिला कर्मियों ने सुबह 10 बजे का वक्त डिलीवरी के लिए दिया। इस दौरान जब सुबह 10 बजे डिलीवरी के लिए बोला गया। लेकिन 10 बजे के बाद भी जब अभिषेक की पत्नी की डिलीवरी के लिए कोई नहीं आया, और अभिषेक की पत्नी का दर्द बढ़ता गया। तो अभिषेक अपनी पत्नी को लेकर मातृत्व शिशु स्वास्थ केन्द्र के समीप संचालित जनता नर्सिंग होम ले गया। जहां उसकी पत्नी की डिलीवरी किया गया। इस दौरान बच्चे की हालत नाजुक देख अभिषेक तुंरत अपने नवजात बच्चे को लेकर दुबारा शिशु स्वास्थ केन्द्र पहुंचा। जहां एसएनसीयू में बच्चे को इलाज के लिए रखा गया। लेकिन शाम पांच बजे के करीब बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद अभिषेक ने शिशु स्वास्थ केन्द्र में जमकर हंगामा किया। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची। और बच्चे के पिता समेत परिजनों को शांत कराया।
खंडेलवाल महिला समिति द्वारा गंगौर तीज सिंघाड़ा पर्व के तहत कार्यक्रम का किया गया आयोजन
गिरिडीह
गिरिडीह स्थित गोयंका धर्मशाला में रविवार की शाम खंडेलवाल महिला समिति द्वारा गंगौर तीज सिंघाड़ा पर्व के तहत कार्यक्रम का आयोजन महिला समिति के लोगों के बीच किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राधिका खंडेलवाल द्वारा गणेश वंदना कर की गई। इसके साथ ही भगवान शंकर एवं माता पार्वती के प्रतिमा का पूजा अर्चना भी किया गया।
मौके पर उपस्थित खंडेलवाल महिला समिति के अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल ने गंगौर पूजा की महत्त्वता बताते हुए कहा कि गंगौर पूजा विवाहित स्त्रियों द्वारा अपने सुहाग के लंबी उम्र की कामना के लिए किया जाता है। वहीं कुंवारी लड़कियां इच्छुक वर की प्राप्ति के लिए पूजा करती हैं। समिति के उपाध्यक्ष बरखा खंडेलवाल ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान झुमका ठुमका पायल कंगना, होजी म्यूजिकल चेयर इत्यादि गेम खेलाया गया है। साथ ही गंगौर से जुड़े क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है, जिसमे विजेता प्रतिभागियों को गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया गया है।
वहीं समिति के सचिव बबिता खंडेलवाल ने कहा कि यह पर्व राजस्थानी संस्था की एक महत्वपूर्ण पर्व होती है। इसमें हम राजस्थान और मारवाड़ी का स्वरूप दिखाते हैं। अच्छे पहनावा एवं वेश भूषा में आकर हम लोग एक साथ इस पर्व को मनाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान समिति के कोषाध्यक्ष सुषमा खंडेलवाल, बिमला खंडेलवाल, पायल खंडेलवाल, मधु खंडेलवाल, सीमा खंडेलवाल, रीना खंडेलवाल, प्रिया खंडेलवाल सहित समिति के कई महिलाएं एवं युवतियां उपस्थित थीं।
Apr 24 2024, 18:38