बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता :उपजिलाधिकारी
![]()
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। ब्लाक संसाधन केंद्र कुंडासर से मतदाता जागरूकता व स्कूल चलो अभियान की मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। रैली को एसडीएम पंकज दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लगभग सौ से अधिक मोटरसाइकिलों पर सवार होकर शिक्षको ने रैली निकाली तथा गांव-गांव का भ्रमण किया।
रैली में एसडीएम पंकज दीक्षित,बीडीओ सत्य प्रकाश पांडे,खंड शिक्षा अधिकारी जेबी चौधरी सहित अन्य अधिकारी मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्वयं गांव गांव जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया तथा बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी ने "लोकतंत्र की पहचान मत मतदाता और मतदान " बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता " पहले मतदान फिर जलपान नारे के उद्घोष से रैली को रवाना किया। रैली के रास्ते में पड़ने वाले स्कूलों के छात्र छात्राओं व अध्यापकों द्वारा स्वनिर्मित स्कूल चलो अभियान /मतदाता जागरूकता अभियान स्लोगन " कोई न छूटे इस बार , शिक्षा है सब का अधिकार, लोकतंत्र की है पहचान, मत मतदाता और मतदान "चार कदम की दूरी है, मतदान बहुत जरूरी है आदि स्लोगन की तख्ती लिए छात्र छात्राओ ने आए हुए अध्यापकों का अभिवादन किया।
रैली ब्लॉक संसाधन केन्द्र से प्रारंभ होकर तहसील मुख्यालय कैसरगंज, पबना रोड होते हुए प्राथमिक विद्यालय पूरे हिंदू सिंह पुरवा, दृगराज सिंह पुरवा , मंगल मेला, नई आबादी , जगन्नाथ महतो पुरवा होते हुए संविलियन विद्यालय लदोर में संपन्न की गई। रैली में एआरपी अरविन्द शुक्ला , महेन्द्र चौधरी ,अनिल सिंह,प्रभात शुक्ला उमेश पाण्डेय, रफीक सिद्दीकी, रसल रघुवंशी, हरिशंकर पाण्डेय, पूनम गुप्ता, कृष्णानन्द समेत सैकड़ो अध्यापक उपस्थिति रहे।



Apr 24 2024, 18:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k