रात के 9 बजे नवीनगर पहुंचे काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलिए प्रत्याशी पावर स्टार पवन सिंह, रात्रि में सभा को किया संबोधित
औरंगाबाद : काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलिए चुनाव मैदान में उतरे पावर स्टार पवन सिंह ने अपना प्रचार-प्रसार करना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में बीते मंगलवार को पावर स्टार पवन सिंह औरंगाबाद जिला अंतर्गत नवीनगर में तकरीबन 9 बजे रात्रि में पहुंचे और रात्रि में ही सभा को संबोधित किया।
![]()
आपको बता दूं कल औरंगाबाद जिला के काराकाट विधानसभा के नवीनगर तकरीबन 9:00 बजे रात्रि में पहुंचे पावर स्टार पवन सिंह जहां हजारों की संख्या में उपस्थित समर्थकों ने पुष्प माला तथा पवन भैया जिंदाबाद के नारे से भव्य स्वागत किया। यह कार्यक्रम तकरीबन 10:00 बजे रात तक चला।
पवन सिंह अपने संबोधन में बताया कि हम करकट में नेता बनकर नहीं बेटा बनकर आया हूं और हमें गार्जियन तथा भाइयों एवं माता और बहन की आशीर्वाद की जरूरत है। हालांकि कल मौसम की बदलता मिजाज जो आफत बनकर नबीनगर बारुण औरंगाबाद मदनपुर अंबा इन सभी जगह पर तेज हवा और बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है लेकिन इसके बावजूद भी पावर स्टार के समर्थक टस से मस नहीं हुए। बल्कि रात्रि 10:00 बजे तक पवन सिंह के समर्थन में खड़ा दिखे। हालांकि लोगों की माने तो यह एक खास जाति का हुजूम था। पवन सिंह को देखने के नियत से सभा में तो जरूर आए थे लेकिन वह मोदी के मुरीद देखे गए।
उपस्थित लोगो ने बताया कि पवन हीरो बनकर आया है और जीरो बनकर जाएगा। उपस्थित लोगों ने यह जरूर बताया कि काराकाट संसदीय क्षेत्र में पवन सिंह की एंट्री एनडीए गठबंधन के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। क्योंकि बिहार में जाति की छाती पर राजनीतिक होती है और पवन सिंह के एंट्री के बाद राजपूत वर्ग के लोग पवन मुरीद होते देख रहे हैं जो एनडीए गठबंधन के लिए खतरे की संकेत है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र






औरंगाबाद : उपहारा थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव में सोमवार को अपराह्न गुप्त सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक थार्नेट व सात जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया है।



औरंगाबाद : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के मलहद पंचायत के झगरू पीपर गांव में रविवार की दोपहर लगभग 3 बजे दिन में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से डोमन यादव के घर में आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय घर के सभी परिवार सोए हुए थे।

Apr 24 2024, 13:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k