साढ़े चार करोड़ रुपए से होगा बछरावां रेलवे स्टेशन का विकास
रायबरेली। केंद्र सरकार की अमृत भारत रेलवे योजना के तहत बछरावां रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए 4. 50 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इसका बजट स्वीकृत हो चुका है और यहां पर कार्य भी युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो गए हैं। 1 वर्ष के भीतर कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। शुक्रवार को बछरावां रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग को गिराने का कार्य प्रारंभ हो गया है।
इन कार्यों से चमकेगा बछरावां रेलवे स्टेशन
बछरावां,रेलवे स्टेशन पर नया आरक्षण भवन ,प्लेटफार्म नंबर 1 को 640 मिलीमीटर ऊंचा किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए बड़ा शेड, दो पर यात्रियों के बैठने के लिए बेंच , छाया के लिए टीन सेड रेलवे स्टेशन के अंदर व बाहर महिला व पुरुष के लिए शौचालय की सुविधा, कैंटीन जिसमें चाय नमकीन व भोजन की सुविधा भी उपलब्ध होगी, यात्रियों के वेटिंग रूम, स्टेशन के बाहर बड़ा गेट , स्वच्छ जल के लिए पानी टंकी का निर्माण,जर्जर आवासों की मरम्मत ,पार्किंग की व्यवस्था सहित कई कार्यों में सौंदर्यीकरण के लिए 4.50 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
2 हजार लोग करते हैं प्रतिदिन बछरावां से सफर
बछरावां,बछरावां रेलवे स्टेशन पर करीब एक दर्जन गाड़ियां रूकती हैं। यहां से दो हजार यात्रियों का प्रतिदिन विभिन्न शहरों के लिए आना-जाना रहता है ।इनमें तकरीबन एक हजार दैनिक यात्री शामिल है। बछरावां रेलवे स्टेशन पर बढ़ने वाली सुविधाओं से क्षेत्र में जहां खुशी का माहौल है ।वहीं पर दैनिक यात्रियों ने रेलवे की इस मुहिम की प्रशंसा की है।
1 वर्ष के भीतर हो जाएंगे सभी कार्य -सेक्शन इंजीनियर
बछरावां सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क्स अरुण मिश्रा ने बताया कि बछरावां रेलवे स्टेशन पर जितने भी विकास कार्यो को होना है उन्हें 1 वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 4:30 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों से बछरावां रेलवे स्टेशन की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी।
Apr 21 2024, 19:14