प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान हुआ सम्पन्न, चुनावी तापमान पर हावी रहा मौसम का तापमान, दोपहर में सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
शासकीय अव्यवस्था के बीच प्रखंड में लोकसभा को ले शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।प्रखंड अंतर्गत रफीगंज थानां क्षेत्र के 133 ,कासमा थानां क्षेत्र के 62 एवम पौथु थानां क्षेत्र के 09 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त मतदान कंर्मी एवम जिला से आए पदाधिकारी पानी को भी तरसते रहे।किसी भी मतदान केंद्र पर
मतदाताओं की लंबी कतार नही देखी गयी।भीषण गर्मी के कारण लोकतंत्र का पर्व फीका देखा गया।सड़कों पर सन्नाटा दिखा।मानो चुनावी तापमान पर मौसम का तापमान भारी पड़ा या मतदाताओं में उत्साह कम दिखा।मतदान केंद्र संख्या 87 मध्य विद्यालय हाजीपुर में ईवीएम खराबी होने के कारण करीब 40 मिनट मतदान देर से शुरू हुआ। आदर्श केन्द्र मनरेगा भवन केन्द्र संख्या 95 ,96
युवा राजू कुमार व रोहित कुमार रफीगंज का पहली बार केन्द्र संख्या 95 पर मत दिया। चुनाव को ले एडीएम ,डीडीसी अभ्यन्द्र मोहन सिंह,लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार,एसडीपीओ सदर 02 अमित कुमार,सीओ भारतेंदु सिंह,बीडियो उपेन्द्र कुमार दास,इंस्पेक्टर मधु कुमारी,थानाध्यक्ष रफीगंज गुफरान अली,थानाध्यक्ष कासमा इमरान आलम,पौथु थानाध्यक्ष आकाश राज विधि व्यवस्था में मुस्तैद दिखे।











Apr 20 2024, 13:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
164.3k