/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz लोकसभा चुनाव: उप्र की आठ सीटों पर मतदान शुरू, 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे एक करोड़ 44 लाख मतदाता lucknow
लोकसभा चुनाव: उप्र की आठ सीटों पर मतदान शुरू, 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे एक करोड़ 44 लाख मतदाता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण की आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई है। सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अ0जा0), मुरादाबाद, रामपुर तथा पीलीभीत में मतदान चल रहा है। यह मतदान शाम को छह बजे तक चलेगा। कई जगहों पर मतदान के लिए लंबी लाइनें लग गयी हैं, तो वहीं कई जगहों पर सुबह के चलते बूथ खाली भी देखने को मिले। कैराना से सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 17,22,432 मतदाता करेंगे।



भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 1,44,01,543 है, जिसमें पुरुष 76,54,658, महिला 67,46,136 तथा थर्ड जेन्डर 749 हैं। निर्वाचन क्षेत्र में 14,845 मतदेय स्थल हैं।



प्रथम चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता मुरादाबाद तथा सबसे कम मतदाता नगीना (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। अस्सी उम्मीदवारों में सात महिला प्रत्याशी हैं। सबसे कम प्रत्याशी 05-नगीना (अ0जा0) एवं रामपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं, जहां 06-06 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। प्रथम चरण के चुनाव में कुल 14,845 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) तथा 7,693 मतदान केन्द्र हैं। 3571 मतदेय स्थल क्रिटिकल हैं।



सहारनपुर से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 18,55,310 है, जिसमें पुरुष 9,80,096, महिला 8,75,131 तथा थर्ड जेन्डर 83 हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 1926 मतदेय स्थल हैं। वहीं, कैराना से 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 17,22,432 है। इस निर्वाचन क्षेत्र में 1750 मतदेय स्थल हैं। मुजफ्फरनगर से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 18,17,472 है, जिसमें पुरुष 9,68,869, महिला 8,48,460 तथा थर्ड जेन्डर 143 हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 1698 मतदेय स्थल हैं।



बिजनौर से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 17,38,307 है, जिसमें पुरुष 9,23,530, महिला 8,14,693 तथा थर्ड जेन्डर 84 हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 1837 मतदेय स्थल हैं। नगीना (अ0जा0) से छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 16,44,909 है, जिसमें पुरुष 8,72,364, महिला 7,72,485 तथा थर्ड जेन्डर 60 हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 1788 मतदेय स्थल हैं।


मुरादाबाद से 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 20,59,578 है, जिसमें पुरुष 10,93,392, महिला 9,66,103 तथा थर्ड जेन्डर 83 हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 2133 मतदेय स्थल हैं। वहीं रामपुर से छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 17,31,836 है, जिसमें पुरुष 9,15,998, महिला 8,15,678 तथा थर्ड जेन्डर 160 हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 1789 मतदेय स्थल हैं। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 26-पीलीभीत से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 18,31,699 है, जिसमें पुरुष 9,78,577, महिला 8,53,082 तथा थर्ड जेन्डर 40 हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 1924 मतदेय स्थल हैं।



मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा आठ सामान्य प्रेक्षक, पांच पुलिस प्रेक्षक तथा 10 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 1272 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 150 जोनल मजिस्ट्रेट, 103 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 1861 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 4083 भारी वाहन, 5058 हल्के वाहन तथा 65380 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। चुनाव में मतदान के लिए 18662 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 18734 बैलट यूनिट तथा 19603 वी0वी0पैट तैयार किये गये हैं।


चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है। प्रथम चरण के निर्वाचन के दौरान अर्द्ध सैनिक बलों-पुलिस बलों के व्यवस्थापन के दृष्टिगत आकस्मिकता की स्थिति में मेडिकल सहायतार्थ एयर एम्बुलेंस एवं हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गयी है। इसके अतिरिक्त 1510 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है।



प्रथम चरण में कुल 111 आदर्श मतदेय स्थल, 45 समस्त महिला प्रबंधित मतदेय स्थल, 36 समस्त युवा कर्मी मतदेय स्थल तथा 32 समस्त दिव्यांग प्रबंधित मतदेय स्थल बनाये गये हैं। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता सायं 6.00 बजे उपस्थित रहेंगे, उन मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा।
मायावती ने मतदाताओं से की अपील, पहले मतदान फिर करें जलपान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आठ सीटों पर लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मतदाताओं से अपील की है कि, पहले मतदान फिर करें जलपान।

बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि देश में हो रहे 18वें लोकसभा आमचुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गयी है। सभी वोटरों से अपील की है कि ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ के संकल्प के साथ पूरे होश व जोश के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले ताकि रोज़गार, सुरक्षा, आत्म-सम्मान व स्वाभिमान-युक्त जीवन देने वाली अच्छी सरकार देश में बने।

आगे उन्होंने कहा कि वोट हर पात्र नागरिक का संवैधानिक अधिकार। पूरी निर्भयता के साथ इस हक का इस्तेमाल करके सत्ता में अपनी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास जरूरी। चुनाव आयोग भी स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव तथा ख़ासकर गरीबों, मज़लूमों, महिलाओं को वोट देने में उनका पूरा-पूरा सहयोग करे।
यूपी के मतदान वाले जिलों में ईवीएम गड़बड़ होने की शिकायतें मिलीं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रथम चरण में आठ सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान को अभी कुछ घंटे नहीं बीते की ईवीएम खराब होने शिकायतें शुरू हो गयी है। जनपद रामपुर में यह खबर है कि आधे घंटे तक मतदान प्रभावित रहा।

उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अ0जा0), मुरादाबाद, रामपुर तथा पीलीभीत लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण का मतदान जारी है। मतदान बूथों पर मतदाता सुबह से ही लाइन में लगे हुए हैं। ऐसे में कई बूथों पर ईवीएम के गड़बड़ होने के मामले भी सामने आ रहे हैं।

जनपद मुरादाबाद में बूथ संख्या 166 पर ईवीएम मशीन में खराबी के कारण समय से मतदान शुरू नहीं हो सका। पीठासीन अधिकारी की सूचना पर माइक्रो ऑब्जर्वर भानु प्रताप सिंह ने दूसरी ईवीएम की व्यवस्था कराई। मॉकपोल की कार्रवाई पूरी होने के बाद संबंधित बूथ पर कुछ ही देर में मतदान शुरू हो सका।

इसी तरह जनपद रामपुर के मोहल्ला झंडा स्थित हामिद इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 86 पर वोटिंग शुरू नहीं हुई। आधा घंटे के करीब मतदान प्रभावित रहा। मोहल्ला झंडा स्थित हामिद इंटर कॉलेज में मतदान प्रभावित होने के बाद जिलाधिकारी और एसएसपी पहुंचे।

सहारानपुर जनपद के कैराना क्षेत्र के एक बूथ संख्या 227 पर ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली। पीलीभीत में बीसलपुर के ही परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर ईवीएम के खराब होने से पौन घंटे मतदान बाधित रहा।
लोकसभा चुनाव : अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट जरूर डालें: अखिलेश यादव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पश्चिम क्षेत्र में आने वाली प्रथम चरण के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार सात बजे से मतदान जारी है। आठ लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी ने मतदाताओं से मतदान की अपील की है।

अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मतदाताओं के लिए लिखा कि अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट जरूर डालें। वहीं सपा की ओर से एक्स पर अपील करते हुए कहा गया कि ‘पहले मतदान, फिर करें जलपान’। सपा ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए आज प्रथम चरण का मतदान होने जा रहा है।

सभी मतदाता भाइयों और बहनों से अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। साइकिल का बटन दबाएं, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को ऐतिहासिक विजय दिला परिवर्तन लाएं।सपा की ओर से कहा गया कि देश और प्रदेश की खुशहाली और तरक्की के लिए इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएं।
बाराबंकी सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत

लखनऊ । बाराबंकी जिले में गुरुवार को सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक मृतकों में दो लोग आज अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से दुबई की फ्लाइट पकड़ने वाले थे। जबकि तीसरा मृतक दुबई जाने वालों को बलरामपुर से लखनऊ एयरपोर्ट छोड़ने आया था। घायल युवक ने उनकी कार से लखनऊ जाने के लिए लिफ्ट मांगी थी।

बलरामपुर जिले के सहदुल्लानगर निवासी अब्दुल खालिद, जुनैद अहमद, अब्दुल मुईन और जमशेद कार से लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट जा रहे थे। इनकी कार बाराबंकी में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शुक्लई के पास लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार कार पलटते हुए हाईवे किनारे पटरी पर पेट से जा टकराई। इस भीषण हादसे में अब्दुल खालिद, जुनैद अहमद और अब्दुल मुईन समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जमशेद मामूली घायल हुआ। इस सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही बाराबंकी पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लिया और घायल जमशेद को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक बलरामपुर जिले के दो युवक सऊदी अरब जा रहे थे। जबकि तीसरा युवक कार चला रहा था। इन तीनों से रास्ते में एक चौथे युवक ने लिफ्ट ली थी। लखनऊ अयोध्या हाईवे पर अचानक इनकी कार लहराई और पलटते हुए पेड़ से जा टकराई। घायल जमशेद के मुताबिक मृतक तीनों युवक लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट जा रहे थे। उनमें से दो की वहां से सऊदी अरब जाने की फ्लाइट थी।

बाराबंकी के मसौली में रेलवे ट्रैक के किनारे मिले प्रेमी युगल का शव


लखनऊ । बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के पहलीपार गाँव के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी युगल का शव क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवो शिनाख्त में जुटी रही। दोपहर तक दोनों शवों की शिनाख्त हो सकी। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहलीपार गांव के निकट लखनऊ अयोध्या रेलवे ट्रैक के किनारे आज सुबह ग्रामीणों को एक युवक और युवती का शव रेलवे ट्रैक पर दिखाई दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने मसौली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मसौली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

मृतक युवक की शिनाख्त अयोध्या जनपद निवासी शैलेंद्र दुबे के रूप में हुई है। उसके साथ मृतक युवती के शव की शिनाख्त अयोध्या निवाशी निगार के रूप में हुई है। रेलवे ट्रैक के किनारे से कुछ दूरी पर मृतक युवक की बाइक भी पुलिस को मिली है। इससे यह शंका जताई जा रही है कि दोनों ने रेलवे से कटकर आत्महत्या कर ली है। पूरे मामले की सच्चाई का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है। दोनों के परिवारीजनों को जानकारी दे दी गई है।

लोस चुनाव : प्रथम चरण के मतदान को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सात चरणों में से प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल का होना है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रबंध का इंतजाम किया है।उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर, शामली, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और मुजफ्फर नगर समेत कुल नौ जिलों में प्रथम चरण का मतदान शुक्रवार की सुबह शुरू होगा। इन जिलों की आठ लोकसभा क्षेत्र के 7689 मतदान केंद्रों के 14849 मतदेय स्थल बनाया गया है।

प्रथम चरण के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये 6018 निरीक्षक-उपनिरीक्षक, 35750 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी 24992 होमगार्ड, 60 कंपनी पीएसी, 220 सीएपीएफ बल को तैनात किया गया। इसके अलावा 6764 ग्राम चौकीदार, 155 पीआरडी जवान मुस्तैद रहेंगे। इन जिलों में 348 फ्लाइंग स्क्वायड, 459 स्टेटिक टीम, सर्विलांस टीम, 55 क्यूआरटी को लगाया गया है।

किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के खिलाफ किन्नरों का प्रदर्शन, पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहीं हिमांगी शखी

लखनऊ। किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के खिलाफ वाराणसी में किन्नरों ने गुरुवार को मोर्चा खोल दिया। किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर जुटे किन्नरों ने हिमांगी सखी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली हिमांगी सखी को निशाने पर लेकर किन्नरों ने कहा कि वाराणसी को बचाने के लिए हिमांगी सखी को यहां से भगाएंगे। हिमांगी सखी ढ़ोंगी है।

इस दौरान किन्नरों ने हाथ से लिखा पोस्टर भी जमकर लहराया। किन्नरों ने कहा कि हिमांगी बहरूपिया है। इन्हें काशी से वापस जाना ही होगा। प्रदर्शन् के बाद किन्नरों ने अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अफसर को सौंपा। उल्लेखनीय है कि वाराणसी लोकसभा के चुनाव में अपने को शिखंडी बताने वाली महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का नाम अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने प्रत्याशियों की लिस्ट से हटा दिया है। इसकी घोषणा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने वीडियो जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि महासभा के बैनर तले वाराणसी लोकसभा सीट पर उतारे गए प्रत्याशी को वापस लेने का निर्णय लिया गया है।

लखनऊ में सामने आ रही कांग्रेस और सपा की गुटबाजी

लखनऊ। लखनऊ लोकसभा सीट पर आईएनडीआईए गठबंधन की कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जमकर गुटबाजी कर रहे हैं। चौक क्षेत्र में शाम होते चाय की दुकान पर एकत्रित हो रहे कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ताओं में आपसी तालमेल नहीं है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उनकी पार्टी का उम्मीदवार ना होने का अफसोस भी है।

कांग्रेस ने प्रमोद कृष्णन को उम्मीदवार बनाया था

बीते वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के वक्त समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय चेहरे को उम्मीदवार बनाने की मांग की थी। इस बारे में सपा कार्यकर्ता नदीम ने बताया कि पिछले बार स्थानीय चेहरे की मांग थी तो बाहर से लाकर के पूनम सिन्हा को पार्टी ने लड़ा दिया था। तभी कांग्रेस ने प्रमोद कृष्णन को उम्मीदवार बनाया था। इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार रहे प्रमोद कृष्णन ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।उन्होंने बताया कि चौक क्षेत्र में सपा के समर्थक ज्यादा हैं। इस बार स्थानीय चेहरे को उम्मीदवार बनाकर पार्टी ने मजबूत काम किया है। इसके बावजूद कांग्रेस के कार्यकर्ता अभी तक खुलकर प्रचार में नहीं जुटे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी और प्रियंका का इंतजार है। वहीं स्थानीय चेहरा मिलने से सपा कार्यकर्ता खुश हैं और प्रचार में जुटे हुए हैं।

शहर में भाजपा और कांग्रेस में ही पुराने समय से मुकाबला होता आया

उल्लेखनीय है कि लखनऊ में कांग्रेस की दो महानगर इकाईयां है। इसमें लखनऊ द्वितीय के अध्यक्ष शहजाद आलम हैं। शहजाद के समर्थकों की मानें तो शहर में भाजपा और कांग्रेस में ही पुराने समय से मुकाबला होता आया है। इस बार कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं है। गठबंधन के उम्मीदवार रविदास के लिए वे चुनाव प्रचार में लगे हैं, फिर भी रविदास महरोत्रा उनसे मिलने नहीं आये हैं।उन्होंने बताया कि वे सुबह से ही हुसैनाबाद क्षेत्र में गठबंधन उम्मीदवार का प्रचार कर रहे थे। ये तो गठबंधन उम्मीदवार को करना चाहिए कि कांग्रेस के सभी नेताओं से मिलें और चुनाव में लगने के लिए कहें। ऐसे जिस कार्यकर्ता को जहां लगना है, वह वहां पर लगा हुआ है।

लखनऊ पूर्व में कांग्रेस उम्मीदवार के बाद ऐलान

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने अपने एक बयान में कहा कि लखनऊ पूर्व में कांग्रेस उम्मीदवार के नाम के ऐलान के बाद अभी सपा के उम्मीदवार की भी घोषणा होनी बाकी है। सपा भी लखनऊ पूर्व से चुनाव लड़ेगी। गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए है, विधानसभा के उपचुनाव के लिए नहीं।

कन्नौज के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजीव कटियार समेत कई नेता भाजपा में शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की उपस्थिति में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में गुरुवार को कन्नौज के पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष संजीव कटियार ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सनातन और सनातनियों का विरोध करना इंडी गठबंधन के नेताओं की सोची समझी नीति है। वे वोट बैंक की राजनीति में तुष्टिकरण के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं। जनता को ऐसे लोगों का बायकॉट करना चाहिए, इनका हुक्का पानी भी बंद कर देना चाहिए।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जब रामनवमी के दिन अयोध्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा था, लाखों धर्मावलंबी पहली बार अपने प्रभु बालकराम के जन्मोत्सव पर उनके भव्य मंदिर में दर्शन पूजन को आये थे। इस अवसर पर अपने पापों का प्रायश्चित करने की बजाय राम भक्तों पर गोली चलवाने वाली पार्टी के नेता पूजा-पाठ करने वालों को पाखंडी बोल रहे थे।

दरअसल, लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर इनके सीने पर साँप लोट गया। ये प्रभु बालकराम का भव्य सूर्य तिलक देखकर बदहवास हो गये और अनर्गल बयानबाजी कर सनातन को गाली देने लगे। इनकी गलतजुबानी का चेन्नई से लेकर श्रीनगर तक एक भी इंडी अलायंस के नेता ने इसका विरोध नहीं किया। इनका मूल एजेंडा भी सनातन की साख पर चोट करना है, आस्था पर कुठाराघात करना है। लेकिन 2014 से सनातनियों ने अपमान का बदला लेना सीख लिया है और देश एवं प्रदेश में सनातन को मानने वाली सरकार संस्कृति की। पुनर्प्रतिष्ठा करने का काम भी कर रही है। जो 14 में हारे थे उनकी वापसी सनातनी 24 में भी नहीं होने देंगे। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री शिवभूषण सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित और डॉ. अंकुश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।