डा. भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जयंती बहुत धूमधाम से मनाई गई
सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी के ग्राम पथरा स्थित डा. भीमराव अंबेडकर जूनियर हाईस्कूल में डा. भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जयंती बहुत धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम विद्यालय की प्रबंधक ममता रानी,संचालक महानंदन गौतम एवं प्रधानाचार्या आशा गोस्वामी ने संयुक्त रूप से डा. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित करके किया। उसके बाद प्रबंधक ममता रानी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने हमेशा से सभी को बराबर का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष किया।
दलितों और वंचितों को उनके अधिकार दिलाने का कार्य किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोस्वामी ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान लिखने में अहम भूमिका निभाई जिससे आज भी देश चल रहा है और सभी को समान शिक्षा का अवसर मिल रहा है। उन्होंने बच्चों को बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया। वहीं विद्यालय संचालक महानंदन गौतम ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाती है। उन्हें संविधान निर्माता इसलिए कहा जाता है, क्योंकि भारतीय संविधान के निर्माण में उनका अमूल्य योगदान रहा। साथ ही दलित समाज के लिए भी बी आर अंबेडकर ने महत्वपूर्ण कदम उठाए। विद्यालय के शिक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि अंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू में एक छोटे से गांव में 14 अप्रैल 1891 को हुआ था।
आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करने वाला बाबा साहेब ने इन परिस्थितियों के सामने हार नहीं मानी और उच्चतम शिक्षा हासिल करने का प्रयास जारी रखा। स्कूल-कॉलेज से लेकर नौकरी तक में उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ा उनके संघर्षपूर्ण जीवन और सफलता की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणा है। बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर ने कई बार मंच से ऐसे भाषण, या विचार व्यक्त किए जिससे प्रेरित होकर युवा जीवन की कठिनाइयों का सामना करने के लिए तैयार हो सकते हैं। इस अवसर पर नीरज शर्मा, सत्येंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह, शिव गणेश शर्मा ,सीमा अग्रवाल , आभा रानी, रिनी अग्रवाल,नेहा चौधरी ,रानी, आरती ,रेशमा, शिवानी ,योगेश गीता ,ममता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के शिक्षक प्रवीण कुमार जी ने किया।
Apr 18 2024, 19:14