भाजपा उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ पहुंचकर कराया नामांकन
संभल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ पहुंचकर कराया नामांकन।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन का अंतिम दौर चल रहा है और सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन करने के लिए पहुंच रहे हैं संभल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी आज नामांकन करने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे उनके साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे वहां पहुंचकर उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल को अपना नामांकन पत्र सौंपा।
नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से वार्ता करते हुए साक्षी महाराज के 4 बीवी और 40 बच्चों वाले बयान पर कहा कि समान नागरिक संहिता मोदी जी की गारंटी के अनुसार 4 जून 4:00 बजे 400 पार प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार तीसरी बार वही रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में हुए बवाल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव वहां पर भाजपा बहुत बड़े अंतर से जीत रही है और जब वहां पर विधानसभा चुनाव होंगे और वहां भी भाजपा सरकार बनेगी जिस तरह से राम भक्तों पर यूपी में फूल बरसाए जाते हैं जहां भी भाजपा सरकार है वहां पर भक्तों पर फूल बरसाए जाते हैं राम भक्त शिव भक्त कृष्ण भक्ति मां के भक्ति सब पर फूल बरसाए जाएंगे वहीं मायावती के यूपी में 80 की 80 सीटों के जीतने वाले बयान पर कहा उनके यह दावे में सन 2014 से सुन रहा हूं हर बार के उनके दावे फेल हो गए हैं और भाजपा पास हो गई।






Apr 18 2024, 19:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.4k