झंझारपुर के बाद अब वीआईपी ने गोपालगंज सीट से अपने प्रत्याशी के नाम का किया एलान, बीजेपी के इस कदावर नेता के बेटे को बनाया अपना प्रत्याशी
डेस्क : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में अब सिर्फ दो दिन बाकी रह गए है। 19 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होना है। वहीं सभी राजनीतिक दलों द्वारा बाकी बचे चरणों के लिए अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में इंडी गठबंधन में शामिल वीआईपी ने अपने खाते में आई तीन सीटों में अब झंझारपुर लोकसभा सीट के बाद गोपालगंज सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है।
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने गोपालगंज से प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान को को प्रत्याशी बनाया है। एनडीए प्रत्याशी व सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन को अब चंचल पासवान सीधी टक्कर देंगे। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने इसकी विधिवत घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी के परामर्श के बाद प्रत्याशी की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि महागठबंधन में वीआईपी को तीन सीटें झंझारपुर, गोपालगंज और मोतिहारी सीट मिली है। पार्टी ने दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है, जल्द ही मोतिहारी सीट से भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी।
बता दें इससे पहले वीआईपी ने अपने कोटे मे आई तीन सीटों मोतिहारी, गोपालगंज और झंझारपुर में झंझारपुर से सुमन कुमार को पहले ही अपना प्रत्याशी बना चुकी है। सुमन कुमार इसके पूर्व 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मधुबनी विधानसभा सीट से वीआईपी के प्रत्याशी रह चुके हैं। तब, उन्हें राजद के उम्मीदवार समीर कुमार महासेठ ने हराया था।
कौन है प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान
प्रेमनाथ उर्फ चंचल पासवान को वीआईपी पार्टी से सिंबल मिलने के बाद सोशल मीडिया पर कोई बीजेपी परिवार का सदस्य बता रहा तो कोई बीजेपी से पुराना रिश्ता होने का दावा कर रहा है। आखिर ऐसा क्यों? बता दें कि वीआईपी उम्मीदवार प्रेमनाथ चंचल पासवान के पिता ई. सुदामा मांझी गोपालगंज बीजेपी के कद्दावर नेता हैं और पिछड़ा वर्ग खास पकड़ रखते हैं, इसलिए बीजेपी ने उन्हें अनुसूचित जाति मोर्चा का जिलाध्यक्ष बना रखा है।
विकासशील इंसान पार्टी ने गोपालगंज सीट से प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान को प्रत्याशी बनाया है।
Apr 17 2024, 13:38