आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में सरकारी स्कूल का प्रधानाध्यापक निलंबित
गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अगुवाई में जिला प्रशासन गोण्डा निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था के साथ आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को कराने हेतु प्रतिबद्ध है। जनपद में आदर्श चुनाव आचार संहिता का प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। इसके उल्लंघन पर प्रशासन सख्ती से कार्यवाही भी कर रहा है।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में एक और मामले में मंगलवार को एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक निलंबित कर दिया गया है। इन प्रधानाध्यापक के एक राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार प्रसार में शामिल होने की पुष्टि हुई है।
इस कार्यवाही के साथ ही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि जिला प्रशासन जनपद में चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था के साथ चुनाव कराने हेतु प्रतिबद्ध है। इनमें, किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
मामला छपिया के ग्राम पंचायत बखरौली का है। भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिए गए शिकायती पत्र में छपिया के ग्राम पंचायत बखरौली के कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार वर्मा पर लोकसभा चुनाव में एक राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार प्रसार के लिए आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के आरोप लगाए गए थे। जिलाधिकारी द्वारा इन आरोपों की जांच कराई गई। प्रारंभिक जांच में पुष्टि होने के बाद निलंबन की कार्यवाही की गई है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द यादव ने बताया कि प्रधानाध्यापक का यह कृत्य आदर्श निर्वाचन आचार संहिता का उल्लंघन/ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के वितरीत है। सरकारी सेवक कर्मचारी आचरण नियमावली का भी उल्लंघन किया गया है।
उन्होंने बताया कि अरुण कुमार वर्मा को निलंबित कर उच्च प्राथमिक विद्यालय घनश्यामपुर से सम्बद्ध कर दिया गया है। इस पूरे की विस्तृत जांच की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी गीतांजली तिवारी को सौंपी गई है।
Apr 16 2024, 19:26