दहेज की मांग पूरी न होने पर दूल्हा नहीं लाया बारात,लड़की करती रही इंतजार
संभल।जनपद संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर दूल्हा नहीं लाया बारात,लड़की करती रही इंतजार।
दुल्हन के हाथों में सजी रह गई मेहंदी माता-पिता की भावनाओं पर फिरा पानी
बारात न आने की सूचना पर सगे संबंधियों के उड़े होश
आपको बता दें जनपद संभल के थाना बनियाठेर के गांव अमियापुर पचाक में दुल्हन के हाथों में मेहंदी सजी की सजी रह गई ।
जब दूल्हे के घर से फोन आया कि दहेज की डिमांड पूरी ना की तो बारात लेकर के नहीं आएंगे यह सुनकर सब लोग दंग रह गए और चिंता की लकीरें दुल्हन के परिजनों के चेहरे पर झलकने लगी वही लड़की के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि रिश्ता तय करने पर₹50000 और एक सोने की अंगूठी उपहार स्वरूप भेंट की थी लेकिन दहेज के लोभियों का लालच इतना बढ़ गया कि रिश्ता तोड़ने के लिए अड गए हैं जिससे थाना बनियाठेर पुलिस को शिकायती पत्र दिया है आरोप है कि ₹200000 तथा 4 बीघा जमीन नाम कराने की डिमांड रखी गई है,लडक़ी ने कहा कि वह अब भी शादी करने के लिए तैयार है और यदि वह शादी नहीं करता तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। पीड़ित पिता ने इस मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।
Apr 16 2024, 18:54