शेखपुरा में एनडीए के लोजपा (आर) प्रत्याशी के पक्ष में सीएम ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, राजद पर साधा जमकर निशाना
डेस्क : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज चार दिन बाकी रह गये है। ऐसे चुनावी सरगर्मी भी तेज हो गई है। सभी दल और गठबंधन अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटे गए है। इसी कड़ी में एनडीए के जमुई (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से लोजपा रामविलास के उम्मीदवार के पक्ष में सीएम ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम नीतीश शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित के लिए पहुँचे।
शेखपुरा पहुँचते ही सीएम नीतीश कुमार का एनडीए कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, एनडीए के लोजपा (आर) प्रत्याशी अरुण भारती के अलावे एनडीए गठबंधन के सभी घटक दल के नेता मौजूद रहे।
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने एकबार फिर राजद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पति पत्नी (लालू- राबड़ी) के 15 वर्षों की सरकार ने क्या किया वह सबको पता है।
सीएम ने कहा कि जब हमारी सरकार बिहार में आई तो सभी क्षेत्रों में विकास किया गया। उन्होंने कहा कि लड़कियों को शिक्षित करने पर जोर दिया गया। जबकि युवाओं को नौकरी देने का काम किया। लेकिन पिछली सरकार द्वारा हमारे काम को भी अपना क्रेडिट लिया जा रहा था। जिसके बाद हमने गठबंधन तोड़ दिया और अब एनडीए के साथ ही रहने की बात कही। उन्होंने बिहार के साथ देश में विकास को लेकर वोट दिए जाने की बात कही।
Apr 16 2024, 09:19