बड़ी खबर : सीवान सीट से महागठबंधन प्रत्याशी को लेकर बना संस्पेंश हुआ खत्म, राजद ने इन्हें बनाया अपना प्रत्याशी
डेस्क : बिहार के सबसे हॉट सीट मे एक सीवान लोकसभा क्षेत्र महागठबंधन में हुए सीट बंटवारे में राजद कोटे में गई है। इस सीट पर राजद से कौन प्रत्याशी होगा इसे लेकर सस्पेंश अबतक बरकरार था। सीवान लोकसभा क्षेत्र में राजद के वरिष्ठ नेता व बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के प्रत्याशी बनाए जाने और उन्हें सिंबल दिए जाने की बात सामने आई थी। लेकिन जब राजद की ओर से अपने प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी की गई तो उसमें से सीवान का नाम गायब था। जिसके बाद यह चर्चा जोरो पर थी कि एकबार फिर सीवान से दिवंगत पूर्व बाहुबली सांसद शाहबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को यहा से प्रत्याशी बनाया जायेगा। लेकिन अब सीवान सीट राजद के प्रत्याशी को लेकर चल रहा सस्पेंश खत्म हो गया है।
राजद ने सीवान सीट से बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने उन्हें सिंबल दिया। रविवार को इस बात की जानकारी खुद अवध बिहारी चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दी । इसके साथ ही अब राजद कोटे के सभी 23 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो गई।
चौधरी ने सोशल मीडिया पर कहा कि आज राजद द्वारा मुझे आधिकारिक रूप से सिंबल दिया गया। इसके साथ ही मेरी जिम्मेदारी भी बढ गयी। सीवान के तमाम अमन पसंद लोगों की आज जीत हुई है, सीवान में रह रहे सभी गांधीवादी विचाराधारा के मित्रों की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि मैं पूर्व की तरह ही हमेशा सेवा में रहूंगा।
मालूम हो कि पिछले दिनों राजद ने सीवान को छोड़कर शेष 22 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। सीवान सीट से हेना शहाब भी राजद की दावेदार मानी जा रही थीं। यहां से भाकपा माले ने भी महागठबंधन में दावा ठोका था।
Apr 15 2024, 13:46