*वादों में नहीं,विकास में करती हूं विश्वास : सांसद मेनका*
*विपक्ष है मुद्दा विहीन, जाति- बिरादरीवाद के नाम पर लोगों को करता है गुमराह: सांसद मेनका*
*पांच सालों में हर नामुमकिन कामों को किया पूरा,विकास व सुशासन रहा एजेंडा : सांसद मेनका*
*पांच सालों में गरीबों व मजलूमों की मदद करना रही प्राथमिकता : सांसद मेनका*
सुलतानपुर,पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने चुनावी दौरे के दौरान सदर विधानसभा के कूरेभार,इरूल,फुलौना चौराहा,करिया बझना,पीढ़ी चौराहा,बरदहिया महमूदपुर,सेमरी बाजार,चोरमा,बिरसिंहपुर, गोसैसिंहपुर,छीतेपट्टी,बेलवारे,ढेमा,गोपालपुर बड़ागांव,मोतीगरपुर,दियरा बाजार,काछा भिटौरा,रामगढ़,बगियागांव,मूंगर,देवरार भटमई समेत दो दर्जन गांवों का दौरा कर आमजन से सहयोग व समर्थन मांगा है।
श्रीमती गांधी के दूसरी बार प्रत्याशी बनाए जाने के बाद क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान अपार जन समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी कार्यकाल में अधुरे कामों को पूरा किया जाएगा। श्रीमती गांधी ने इरूल में ब्लाक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू एवं मोतिगरपुर में ब्लॉक प्रमुख चन्दर प्रताप सिंह के संयोजन में आयोजित सभाओं में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा मैं मां के रुप में सुलतानपुर को सजाने व चमकाने आई हूं। सांसद नहीं सेवक के रुप में जनता का काम करती हूं। मैंने पांच सालों में हर नामुमकिन कामों को पूरा किया है। विकास व सुशासन हमारी व हमारी सरकार का एजेंडा रहा है। वादों में नहीं विकास में विश्वास करती हूं।
उन्होंने कहा यूपी में गरीबों को सबसे ज्यादा 1लाख 30 हजार मकान हमने दिलाए हैं।इलेक्शन बाद पात्र गरीबों को 1 लाख मकान और दिलाएंगे।उन्होंने कहा एक-एक इंसान जिसके साथ अन्याय हुआ है वह अपने को अकेला ना समझे मैं।मेरे रहते सबको न्याय मिलेगा।उन्होंने कहा कोविद के समय निषाद समाज को 500 लीटर खून दिलाने के साथ उनके लिए दवा और भोजन की व्यवस्था भी कराई।मैं जातिवाद और बिरादरीवाद पर विश्वास नहीं करती।हमारे लिए हर जाति व वर्ग के लोग महत्वपूर्ण हैं।सब हमारे हैं।कभी किसी को मुसीबत आए तो अपने को अकेला ना समझे मेरे दरवाजे हमेशा जनता के लिए खुले रहते हैं।आपकी मां जरुरतमंदों की मदद के लिए हमेशा चट्टान की तरह खड़ी रहती हूं।मैं बिना जाति और कौम पूछे सबकी मदद करती हूं। सभाओं में विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकेश ओझा ने भी संबोधित करते हुए सांसद मेनका की भूरि भूरि प्रशंसा की। सभी ने कहा कि सांसद ने 5 साल में जनपद को चमकाने का काम किया है।श्रीमती गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ऐसा मानना कि प्रतिद्वंदी कमजोर है, कदापि ठीक बात नहीं।वह हर चुनाव को गंभीरता से लेती हैं।उन्होंने कहा कि जनता यदि उनके किए गए कार्यों से संतुष्ट होगी तो निश्चित रूप से उन्हें अपार समर्थन देंगी।भ्रष्टाचार के मामलों में सरकार के द्वारा विपक्ष को कुचले जाने के आरोप को निराधार बताते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है। जाति- बिरादरी व कौम के नाम पर लोगों को गुमराह करने का काम करता है।श्रीमती गांधी ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान वह सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र के 1100 गांव व पूरवों का दौरा कर चुकी है। वहीं अब चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने 700 गांव का दौरा करने का लक्ष्य बनाया है। सांसद ने सफल कार्यक्रमों के लिए भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।विभिन्न कार्यक्रमों में वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुमन सिंह, विधानसभा संयोजक विनोद सिंह,शशीकांत पाण्डे,कृपाशंकर मिश्रा, अजीत यादव, परमेन्द्र सिंह,व्यापारी नेता रवींद्र त्रिपाठी,विजय सिंह रघुवंशी, अरविंद वर्मा,बाबी सिंह,विवेक सिंह, राघवेन्द्र श्रीवास्तव,धर्मेन्द्र सिंह, अरविंद वर्मा, जिला पंचायत सदस्य,नन्दन चतुर्वेदी,एल के दूबे, पन्ना लाल जायसवाल, सोनू सिंह,संदीप पांडेय, शोभनाथ यादव,डॉ विनय प्रजापति, सुभाष वर्मा, प्रदीप शर्मा,कामता सिंह प्रधान आदि मौजूद रहे।
Apr 14 2024, 03:25