बिना मान्यता चल रहे विद्यालयों पर शिकंजा,विभाग ने गठित की जांच टीम
अंबेडकर नगर।बगैर मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर शिकंजा करते हुए डीआईओएस कार्यालय द्वारा बिना मान्यता के संचालित हो रहे प्राथमिक और जूनियर स्तर के विद्यालय तथा कोचिंग की मान्यता लेकर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाएं चल रहे कोचिंग संचालकों की जांच को लेकर टीम गठित कर दी गई है।जिसे आगामी 19 अप्रैल तक अवैध रूप से संचालित विद्यालयों की अवैधानिकता की तथ्यात्मक आख्या निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध करानी होगी।
कटेहरी ब्लॉक में जीजीआईसी बेवाना प्रिंसिपल नीलम यादव, अकबरपुर में जीजीआईसी कुर्कीबाजार की प्रिंसिपल सुमित्रा देवी,टांडा में राजकीय बालिका हाईस्कूल फरीदपुर कुतुब की प्रिंसिपल डा. तारा वर्मा,जलालपुर में राजकीय हाईस्कूल बसिया की प्रधानाचार्या तकदीस फात्मा,भियांव में राजकीय हाईस्कूल रतना की प्रधानाचार्या मीरा वर्मा,जहांगीरगंज में राजकीय बालिका इंटर कालेज तेंदुआईंकला की प्रधानाचार्या विद्यावती,रामनगर में राजकीय बालिका इंटर कालेज आलापुर की प्रधानाचार्या अनुपमा उपाध्याय,बसखारी में राजकीय हाईस्कूल लखनपुर के प्रधानाचार्य डा. चंद्रकेश यादव, भीटी में राजकीय बालिका इंटर कालेज भीटी की प्रधानाचार्या रंजना को जांच अधिकारी नामित किया है।
Apr 12 2024, 15:02