उदया इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक परीक्षा में अच्छे रैंक पाने वाले बच्चे हुए पुरस्कृत
दिलीप उपाध्याय
संत कबीर नगर: संत कबीर नगर खलीलाबाद से 9 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर स्थित भुजैनी चौराहे पर उदया इंटरनेशनल स्कूल पर वार्षिक परीक्षा के बाद आज सभी अच्छे रैंक पाने वाले बच्चों को विद्यालय के प्रबंध निदेशक उदय राज तिवारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया ! कक्षा 9th में अंकिता गुप्ता,8th में अस्तित्व उपाध्याय,
7th में अदिति गुप्ता ने अपनी कक्षा में टॉप किया !
वहीं आदित्य उपाध्याय ने राम मंदिर का मॉडल बनाकर सभी को मनमुग्ध कर दिया ! कुछ ग्रुप के बच्चे अस्तित्व उपाध्याय, अंश भूषण पांडे, साकिब अंसारी, श्रेयांक त्रिपाठी, अमृत त्रिपाठी, शांतनु अग्रहरि न्यू स्मार्ट सिटी का मॉडल बनाकर सबकी वाह - वाही लूटी !
कक्षा NS से 9th तक के सभी अच्छे रैंक पाने वाले बच्चों में ट्रॉफी और सर्टिफिकेट वितरित करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक उदय राज तिवारी ने कहा कि हर वर्ष कुछ ना कुछ बच्चों के लिए नया करने की कोशिश की जाती है सभी के अभिभावक अपनी गाढ़ी कमाई से पैसे बचा कर बच्चों को पढ़ाते हैं विद्यालय का प्रयास है कि सभी के बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान कराई जाए ! विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.के.त्रिपाठी ने कहा ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण काफी चुनौती भरी स्थितियों का सामना करना पड़ता है किंतु उदया इंटरनेशनल स्कूल में आते ही बच्चों का सर्वांगीण विकास देखने को मिल रहा है !
उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहा कि घर पर अपने बच्चों की प्रगति की समीक्षा करके समय-समय पर हमें अवगत कराते रहें ! इस अवसर पर दिलीप उपाध्याय पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, चन्द्रचूर्ण मिश्रा, अखिलेश यादव, कुलदीप पांडे, राजन ठाकुर, सुधीर रावत, सदफ मैम, किरण पांडेय, प्रवेश,सैफाली श्रीवास्तव,आदि लोग उपस्थित थे।
Apr 10 2024, 14:06