/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *कटका क्लब शिक्षा प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित हस्तकला प्रतियोगिता का आयोजन* sultanpur
*कटका क्लब शिक्षा प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित हस्तकला प्रतियोगिता का आयोजन*
कटका क्लब शिक्षा प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित हस्तकला प्रतियोगिता का आयोजन अग्नाकोल स्थित ए के शिक्षा निकेतन स्कूल में आयोजित किया गया। जिसमे तीस छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमे प्रथम स्थान पर रिंकी निषाद द्वितीय स्थान पर सुशीला निषाद तृतीय स्थान पर रहनुमा बानों रही। बच्चियों को पुस्कृत किया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शिक्षक साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने कहा कि हमारे देश की हस्‍तकलाएं हमारी सांस्‍कृतिक धरोहर की अमूल्‍य देन हैं, जो मानव के सौन्‍दर्य-बोध की आवश्‍यकता एवं आत्‍मअभिव्‍यक्ति की जिज्ञासा का माध्‍यम है । हस्‍तकलाओं का वास्‍तविक महत्‍व प्रत्‍येक वस्‍तु के नयेपन व आश्‍चर्य में निहित है । संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि आज हम न केवल अपनी प्राचीन धरोहर खो रहे हैं बल्कि समाज में सामाजिक संरचना के आवश्‍यक तत्‍वों का भी ह्रास हो रहा है, जो समाज को जोड़ने का एक सशक्‍त माध्‍यम है ।प्राचीन काल से हस्तशिल्प कला हमारे संस्कृति और हुनर की पहचान को बनाने का एक अहम् हिस्सा रही है। शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीतला प्रसाद ने कहा कि हस्तकला की लोकप्रियता दूर दूर तक है चाहे वो विदेश हो या यहाँ अपने देश मे। हस्तकला क्षेत्र में हस्तशिल्पियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, संस्था महामंत्री सूरज विश्वास ने बताया कि बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन गौरा इंटर कॉलेज में किया गया है । आरती पांडेय ने आए अतिथियों के प्रति आभार वक्त किया। इस मौके पर उपस्थित रागनी, पूजा मिश्रा, प्रतिमा जायसवाल, संतोषी, आदि लोग मौजूद।
*आंधी से अग्निकांड,4 बीघा गेहूं जलकर राख,शॉर्ट सर्किट से गृहस्थी जली*
सुल्तानपुर,हलियापुर में तेज़ हवा के आने से हलियापुर-कुड़वार रोड पर विद्युत पोल गिरने से सड़क जाम हो गई।विद्युत विभाग के कर्मचारी पोल व पेड़ हटाने में लगे रहे।लगभग एक घंटे बाद यातायात चालू हो सका।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हलियापुर में शेर बहादुर पासी के घर में उसी आंधी के समय उनके घर के बगल लगा नीम का पेड़ गिर गया।जिससे चलती लाइन में विद्युत तार टूटने से शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे उनकी सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई।हलियापुर बाजार में पेड़ गिरने से उसकी चपेट मे आने से हलियापुर के अवधेश कुमार सिंह (60) घायल हो गए। जिन्हें परिजन इलाज के लिए पिठला हॉस्पिटल ले गए,वहां उनका इलाज चल रहा है।हलियापुर थाना क्षेत्र के बड़ाडांड निवासी राम अवध व संतोषी के घर में उसी आंधी के समय आग लग गई। जिसमे आग विकराल रूप धारण कर लिया।ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।दोनो परिवारों की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण गेंहू की खड़ी फसल में आग लग गई। जिसमे अब्दुल वहीद का 4 बीघा गेहूं चलकर राख हो गया।वही,पूरे शंकर उपाध्याय मजरे देहली बाजार निवासी गौरीशंकर ,दयाशंकर, हरिशंकर का लगभग 6 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया।सभी स्थानों पर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
*सुल्तानपुर पुलिस की कोशिश रही नाकाम,फरार चल रहे इंस्पेक्टर नीशू तोमर को कोर्ट ने किया तलब*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में लगभग डेढ़ साल से फरार 50,000 के इनामी इंस्पेक्टर नीशू तोमर को बचाने की पुलिस अफसरों की सारी कोशिशें धरी की धरी रह गईं। जहां दुष्कर्म के आरोप से जुड़ी सभी धाराएं हटाकर कोर्ट में पेश की गई पुलिस की चार्जशीट को कोर्ट ने सही नहीं माना। कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विवेचक में विधिक ज्ञान का अभाव है और आरोपी को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई है। साथ ही फरार चल रहे इंस्पेक्टर को केस में दर्ज दुष्कर्म समेत सभी धाराओं के तहत तलब करने का आदेश दिया है।
जिले में तैनात एक महिला आरक्षी ने इंस्पेक्टर नीशू तोमर पर 14 जुलाई 2022 को कोतवाली नगर में केस दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया कि हलियापुर थाने में दोनों की तैनाती के दौरान इंस्पेक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म किया, अश्लील फोटो-वीडियो बनाए और उसे वायरल कर दिया। इस मामले में 22 सितंबर 2022 को इंस्पेक्टर को हिरासत में लिया गया था। पुलिस उसे महिला थाने लाई, जहां से उसके फरार हो जाने का वीडियो भी वायरल हुआ था। हालांकि पुलिस अफसर आज तक उसके फरार होने की बात को गलत बताते हैं और हिरासत के बाद छोड़े जाने की बात कहते हैं। तब से इंस्पेक्टर फरार चल रहा है।
*दिल्ली से आई तीन सदस्यीय टीम मेडिकल कालेज का किया औचक निरीक्षण*
यूपी सुल्तानपुर में नई दिल्ली से आई तीन सदस्यीय NRHM टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां टीम ने पोषण पुनर्वास केंद्र व महिला अस्पताल की ओपीडी,एसएनसीयू व लेबर रूम का निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज में तीन घंटे तक निरीक्षण करने के बाद वे देर शाम टीम वाराणसी के लिए रवाना हो गई।
मेडिकल कॉलेज आने से पहले NRHM टीम ने बल्दीराय तहसील क्षेत्र के PHC व CHC का निरीक्षण किया। यहां महिलाओं के टीकाकरण व बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं देखीं। करीब डेढ़ बजे NRHM टीम मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल पहुंची। जहां पर ओपीडी का निरीक्षण किया। मीडिया के सवालों पर एनआरएचएम टीम ने कोई भी जवाब नहीं दिया। इसके बाद टीम मेडिकल कॉलेज से बाहर चली गई। तीन बजे टीम दोबारा मेडिकल कॉलेज पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC) पहुंची। यहां मौजूद स्टॉफ से बच्चों के लक्ष्य व डाइट के बारे में जानकारी ली। 
*वरिष्ठ समाजसेवी डॉ डीएस मिश्रा अपने समर्थकों के साथ भाजपा की नीतियों से हुए प्रभावित,ग्रहण की सदस्यता*
सुल्तानपुर के वरिष्ठ समाजसेवी रेड क्रॉस सोसाइटी सुल्तानपुर के चेयरमैन एवं पूर्व बीएसपी प्रत्याशी डॉ डीएस मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर प्रदेश के *उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के नेतृत्व में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण किया। इस मौक़े पर अमर पाल मौर्य (प्रदेश महामंत्री एवं राज्य सभा सदस्य),बृजबहादुर (प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा),मनीष दीक्षित (प्रदेश मीडिया प्रभारी),हिमांशु दुबे (प्रदेश सह प्रभारी) उपस्थित थे। भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृहमंत्री अमित शाह,प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, धर्मपाल प्रदेश संगठन मंत्री,प्रदेशमंत्री और सुल्तानपुर जनपद की प्रभारी मीना चौबे,डॉ आर ए वर्मा जिलाअध्यक्ष बीजेपी सुल्तानपुर सहित समस्त भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को हृदय से धन्यवाद किया। सुल्तानपुर लोकसभा की लोकप्रिय प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी को ऐतिहासिक जीत दिलाने और अबकी बार चार सौ पार के प्रधानमंत्री के नारे को साकार करने का संकल्प लिया।
*मैं गरीबों व मजलूमों की आवाज हूं : सांसद मेनका*
*सुलतानपुर को यूपी का नम्बर एक जिला बनाएंगे : सांसद मेनका*

*बिना सरकारी मदद तीर्थराज धोपाप का किया कायापलट : सांसद मेनका*

*धोपाप ब्रांड से हजारों महिलाएं हो रही सशक्त व आत्मनिर्भर : सांसद*

*डोर टू डोर कैंपेन कर हर वोटर से संपर्क करे कार्यकर्ता : सांसद* सुलतानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने 10 दिवसीय चुनावी दौरे के 9 वें दिन सदर विधानसभा में ताबड़तोड़ जनसभाओं व कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।मंगलवार को उन्होंने विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी के साथ पटना सोनौरा, अहिबरनपुर, कालीगंज बाजार,चौहानपुर,मैरी रंजीत व खरगपुर समेत एक दर्जन जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा देश में मोदी व भाजपा की लहर चल रही है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की योजनाओं ने गरीबों की तकदीर बदली है। मैंने भी सुलतानपुर को चमकाने में कोई कसर नही छोड़ी। युवाओं के लिए 6 करोड़ की लागत से पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम का कायाकल्प हो रहा है।मैंने बिना सरकारी मदद के तीर्थराज धोपाप का कायापलट किया है।इसको रामायण सर्किट से जोड़कर देश का नंबर एक धार्मिक केंद्र बनाया जाएगा।मैंने धोपाप ब्रांड के प्रोडक्ट से समूह की हजारों महिलाओं को जोड़ा हैं। इससे महिलाएं सशक्त व आत्मनिर्भर बन रही है। अगले पांच साल में सुलतानपुर को यूपी का नम्बर एक जिला बनाएंगे।मैंने यहा सांसद नही सेवक के रुप में काम किया है।मैं गरीबों व मजलूमों की आवाज हूं। मेरे क्षेत्र के एक भी व्यक्ति के साथ कोई अन्याय नहीं कर सकता।मेरा लक्ष्य विकसित व खुशहाल सुलतानपुर बनाने का है। वहीं श्रीमती गांधी ने कूरेभार,सेमरी, गोसैसिंहपुर,मोतिगरपुर एवं जयसिंहपुर मंडल में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।कहा जिले में 1991 बूथ है।हर बूथ पर 450 वोट के लक्ष्य को लेकर रणनीति बनाकर काम करना हैं।डोर टू डोर कैंपेन कर हर वोटर से संपर्क व संवाद स्थापित करना हैं। 8 लाख वोट मिले तो जीत शानदार होंगी।कार्यकर्ता को ताकत मिलेगी।पन्ना प्रमुख को निरंतर वोटर के संपर्क में रहना होगा।मुझे भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता पर गर्व है।सांसद ने जयसिंहपुर क्षेत्र के पदुमरा गांव में जाकर अग्नि पीड़ित परिवारों को शोक संवेदना व्यक्ति की। आपको बतादे सोमवार को पदुमरा गांव के मुसहर टोला के कई घरों में आग लग गई थी।जिसमें एक 16 वर्षीय बच्ची की मौत भी हो गई थी.सांसद ने अग्नि पीड़ित परिवारों को प्रशासन से हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिया। भगवानपुर गांव में प्रधान पवन यादव एवं प्रधान पिंटू यादव ने भाजपा को समर्थन करने का एलान किया।आज विभिन्न कार्यक्रमों में विधानसभा प्रभारी बालकृष्ण पाण्डे,शशीकांत पाण्डे,विधानसभा संयोजक विनोद सिंह, विवेक सिंह,सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी,ब्लाक प्रमुख नवनीत सिंह,प्रात्येश सिंह बंटी,चन्दर प्रताप सिंह, राहुल शुक्ला,बाबी सिंह, राघवेन्द्र श्रीवास्तव,निर्भय सिंह,सुरेश सिंह प्रधान, अवधेश सिंह,मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह,शोभनाथ यादव, संदीप पांडेय,डॉ विनय प्रजापति, हरिशंकर वर्मा, राकेश सिंह प्रधान, सभाराज प्रधान, अमित सिंह प्रधान,लालजी सिंह, सुशील गोस्वामी प्रधान, अंकित मिश्रा, सुरेंद्र सिंह प्रधान, डब्ल्यू प्रधान, ओम प्रकाश सिंह प्रधान, अरविन्द सैनी आदि मौजूद रहे।
*मुख्य आरोपी अजय सिंह को हथियार के साथ किया गिरफ्तार,कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में किया पेश*
सुल्तानपुर,विजय नारायण सिंह हत्याकांड में मुख्य आरोपी अजय सिंह को बरामद हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में किया पेश,सीजेएम बटेश्वर कुमार ने आरोपी की रिमांड स्वीकृत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का दिया आदेश* *रविवार की शाम हुई थी विजय नारायण की हत्या एवं अनुज शर्मा हुआ था घायल,मृतक विजय नारायण के परिजनो ने एसपी से की मुलाकात। मामले की तफ्तीश कर रहे नगर कोतवाल श्रीराम पाण्डेय की कार्यशैली पर वादी पक्ष ने जताई है आपत्ति,मुल्जिमों से सांठगांठ का लग रहा आरोप,विवेचक बदलने के लिए दिया प्रार्थना पत्र,वादी पक्ष की शिकायत पर एसपी ले सकते है संज्ञान* *विजय नारायण सिंह हत्याकांड में नगर कोतवाल श्रीराम पाण्डेय अभी है विवेचक, परिजनों को विवेचक नगर कोतवाल की कार्यशैली पर नहीं है भरोसा,दो दिनों पूर्व नगर कोतवाली के दरियापुर स्थित पल्लवी होटल के सामने हुआ था हत्याकांड,कुछ मुल्जिमो की नामजदगी पर शुरू से ही उठ रहा सवाल,फिलहाल पुलिस क्या करती है खेल,आगे सबकुछ आएगा सामने,शहर के बीच हुई इस बड़ी घटना से जिले में बना दहशत का माहौल* *रिपोर्ट-अंकुश*
*बीती रात पुलिस मुठभेड़ में विजय हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजय सिंह गिरफ्तार*
सुल्तानपुर में दो दिनों पूर्व होटल के बाहर हुई विजय नारायण सिंह की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस को सफलता मिल गई है। बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घटना के मुख्य आरोपी अजय सिंह सिलावर को गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में अजय सिंह के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है वहीं पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। दरअसल बीते 7 अप्रैल की शाम नगर कोतवाली के दरियापुर स्थित पल्लवी होटल के सामने मामूली विवाद में नरायनपुर के रहने वाले विजय नारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें मृतक विजय के भाई सतीश की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। बीती रात मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना लगी की घटना का मुख्य आरोपी अजय सिंह दूबेपुर से लखनऊ की तरफ निकलने वाला है। जिसपर हरकत में आई नगर कोतवाली और बंधुआ कला पुलिस ने घेराबंदी दी। संदिग्ध परिस्थितियों में आ रही बाइक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाश ने गोली चलानी शुरू कर दी। वहीं जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगी। बहरहाल पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के अस्पताल में भर्ती करा दिया है साथ ही इसके पास से बिना नंबर की बाइक और अवैध पिस्टल बरामद कर कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।
*130 परिवहन निगम कर्मियों को प्रोत्साहन राशि मिलने पर खुशी का माहौल*
सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में होली में यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन निगम ने चालक-परिचालक और कार्यशाला के कर्मियों के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की थी। इस योजना में कुल 130 कर्मचारियों का चयन किया गया है। इन कर्मचारियों में 4.32 लाख रुपये का वितरण किया गया।
परिवहन निगम ने 22 मार्च से पहली अप्रैल तक होली को लेकर चालकों-परिचालकों की छुट्टी बंद कर दी थी। इसके अलावा कार्यशाला के कर्मचारियों की छुट्टी पर भी पाबंदी लगा दी थी। किसी विशेष परिस्थिति में ही अवकाश लेने की छूट दी गई थी। एआरएम नागेंद्र प्रसाद पांडेय ने बताया कि होली में 123 चालकों-परिचालकों की ड्यूटी यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए लगाई गई थी। इनमें 17 चालक और 61 परिचालकों को होली के विशेष प्रोत्साहन योजना में चयनित किया गया।
*आज घर-घर बिराजेंगी मातारानी*
*देवी मंदिरों पर मेले जैसा माहौल*

ग्रीष्म (चैत्र) नवरात्रि के पहले दिन मंगलवार को घर-घर कलश स्थापना के साथ ही माता रानी के पहले स्वरूप में शैलपुत्री की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना होगी आज। सुल्तानपुर से 5 किलोमीटर दूर लोहरामऊ देवी मंदिर व शहर रुद्रनगर में नैना देवी मंदिर में नवरात्रि से एक दिन पहले मातारानी के आने से पहले पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं मंदिरों के आसपास फल फूल वह नारियल तथा मिठाई के प्रतिष्ठानों से सजी गई है। दुकानो पर हालांकि महंगाई के दौर में साफ असर देखने को मिला। लोहरामऊ दुर्गा देवी मंदिर का इतिहास काफी पुराना है,सर्वप्रथम पिंडी रूप का दर्शन हुआ फिर वहां ग्रामीण चबूतरा बनाकर पूजा करने लगे लोग बाद में पत्थर व संगमरमर की मां भगवती की प्रतिमा स्थापित की। उसके बाद 1991 में विशाल भगवती देवी मंदिर का निर्माण कराया गया। मंदिर का इतिहास राजघराने से भी जुड़ा हुआ है दुर्गा देवी मंदिर में शारदीय एवं चैत्र नवरात्र में 9 दिनों मिले जैसा माहौल रहता है। सुबह हो या शाम,पूरे दिन यहां भक्तों का तांता लगा रहता है,वही मंदिर के खुलने के समय आमतौर पर सुबह 7 बजे का है। लेकिन नवरात्र में मंदिर सुबह 5 बजे खुल जाता है। इस दौरान मंदिर के कपाट दिनभर श्रद्धालुओं के लिए खुले रहते हैं,और शहर के लोगों के लिए नैना माता मंदिर एक दशक से आस्था का केंद्र बना हुआ है।