नवादा में राजद के साथ हो गया बड़ा खेल, दो विधायक ने पार्टी प्रत्याशी के बदले निर्दलिए उम्मीदवार का समर्थन किये जाने का कर दिया खुला एलान
डेस्क : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन वापसी की आज अंतिम तिथि खत्म हो गई है। लेकिन सभी पार्टियों के अंदर नेताओं की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रहा। कोई टिकट नहीं मिलने से नाराज है तो किसी के मन पसंद नेता को प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से नाराजगी। आलम यह है कि बिहार की तकरीबन सभी बड़ी पार्टिय़ों में यह खेल चल रहा है।
इसी कड़ी एक बड़ी खबर नवादा जिले से सामने आई है। जहां राजद के साथ बड़ा खेल हो गया है। पार्टी क़े दो विधायकों ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद क़े फैसले के खिलाफ लोकसभा चुनाव में बिगुल फूंक दिया है। नवादा क़े राजद विधायक विभा देवी और प्रकाशवीर दोनों विधायकों ने राजद क़े प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा क़े खिलाफ राजद से बागी होकर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव क़े समर्थन में खुले तौर उतर गए हैं। वे न सिर्फ अपना समर्थन दिया, बल्कि दिन -रात एक कर निर्दलीय प्रत्याशी को जीत दिलाने और राजद प्रत्याशी क़ो करारी हार देने की बात भी कर रहे हैं। इन दोनों विधायकों द्वारा लोकसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव क़े साथ घुम- घुमकर मंच भी साझा कर रहे हैं।
दरअसल नवादा के विनोद यादव को तेजस्वी यादव ने प्रदेश महासचिव बनाया था। विनोद कुशवाहा नवादा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर काफी पहले से तैयारी कर रहे थे। लेकिन उन्हें टिकट न देकर श्रवण कुशवाहा क़ो नवादा से उम्मीदवार बनाया। जिसके बाद विनोद यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कराया। उसके बाद राजद क़े दोनों विधायक और निर्दलीय एमएलसी अशोक यादव अपना समर्थन निर्दलीय उम्मीदवार विनोद यादव समर्थन देकर राजद सुप्रीमो के फैसले को चुनौती दे दिया है।
Apr 09 2024, 09:21