गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से पेड़ की एक मोटी शाखा टूट कर गिरी, बाल-बाल बचे लोग
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के केशरीगंज चौराहे पर गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से पेड़ की एक मोटी शाखा टूट कर गिरी, बाल-बाल बचे लोग।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को कोतवाली क्षेत्र के केशरीगंज चौराहे पर गन्ने से भरे एक ओवरलोड ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में, शराब की दुकान के बगल में लगे पेड़ की एक मोटी शाखा ट्रक से टकराकर टूट कर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से ऊपर से गुजरी बिजली की केबिल भी टूट गई और पेड़ की बगल में खड़े लोग बाल बाल बच गए।
घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर आ गई और पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। ज्ञातव्य है कि, इस क्षेत्र में गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक तेज रफ्तार में सड़कों पर फरार्टा भरते हैं और अक्सर इन ट्रकों से गन्ने की फांदी गिरती रहतीं हैं।
गन्ने से लदे ओवरलोड आवर हाइट ट्रकों से केशरीगंज बाजार में प्रतिदिन जाम लगता है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सम्बंध में अपराध निरीक्षण राममणि यादव ने बताया कि, ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Apr 07 2024, 18:39