पुर्विन देवी मंदिर व भोलिया बाबा स्थित देवी मंदिरों को विशेष रूप से सजाया संवारा जा रहा
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी मंगलवार से प्रारंभ हो रही चैत्र नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों एवं हिंदू धर्मावलंबियों के घरों में बने मंदिरों को चैत्र नवरात्रि महोत्सव को लेकर तैयारियां की जा रही है, क्षेत्र के देवी मंदिर केसरीगंज, नगर के पुर्विन देवी मंदिर व भोलिया बाबा स्थित देवी मंदिरों को विशेष रूप से सजाया संवारा जा रहा है। केशरी गंज देवी मंदिर पर जय माता दी युवा जागरण समिति के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा, वृंदावन धाम के कलाकारों के द्वारा रासलीला का आयोजन किया जा रहा है।
पुरबिन देवी मंदिर पर मां के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों के साथ-साथ प्रतिदिन भजन संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है। नगर में हिंदू धर्मावलंबियों के द्वारा कलश स्थापना तथा विधि विधान से देवी मां की पूजा अर्चना की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं भारी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा दुकानों से हवन पूजन व व्रत की सामग्री की खरीदारी की जा रही है। इस बार नवरात्रि पर व्रत में काम आने वाले फलों के दामों में भारी उछाल देखा जा रहा है, केला ?50 दर्जन, नारियल जटा,50 पीस, सेब120/किलो,अंगुर 80/किलो, पपीता ?50 किलो, अनार सौ रुपए किलो, खरबूजा ?50 किलो, तरबूज ?30 किलो दुकानदारों द्वारा बेचा जा रहा है।
Apr 07 2024, 18:38