*लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, चलाए जा रहे विशेष अभियान*
सीतापुर- आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने सात शातिर अपराधियों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 2/3 के तहत की कार्रवाई।
कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि इरफान उर्फ डॉक्टर पुत्र इलियास निवासी मूसेपुर खुर्द जनपद खीरी, जुम्मन उर्फ एजाज पुत्र मुबारक निवासी ग्राम गणेशपुर, इस्लामुद्दीन पुत्र छोटन्न निवासी ग्राम नेवादा, संतराम पुत्र नारायण निवासी ग्राम चक थाना कमलापुर, शराफत अली पुत्र अख्तर अली निवासी ग्राम मूसेपुर खुर्द जनपद खीरी, अनिल कुमार पुत्र रामसागर निवासी ग्राम मूसेपुर खुर्द खीरी, मतीन पुत्र छोटन्न निवासी ग्राम नेवादा जो काफी समय से संगठित गिरोह बनाकर संगीन अपराधों मैं लिप्त हैं व उनके आतंक के वजह से कोई ना रिपोर्ट लिखाने का साहस करता था और ना ही कोई सूचना देता था, इसलिए उपरोक्त लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
Apr 07 2024, 18:36