*2014 से पहले एक विशेष वर्ग के लोगों का दबदबा रहता था लेकिन अब ऐसा नहीं है: अरुण कुमार सक्सेना*
संभल।जनपद संभल की चंदौसी में आयोजित चिकित्सक सम्मेलन में पहुंचे वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अरुण कुमार सक्सेना।
जैसे-जैसे लोकसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है अपनी जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं इसी तरह जनपद संभल की चंदौसी के यदुवंशी गार्डन में आयोजित चिकित्सक सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अरुण कुमार सक्सेना पहुंचे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले एक विशेष वर्ग के लोगों का दबदबा रहता था लेकिन अब ऐसा नहीं है।
वहीं कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि मुस्लिमों का सबसे ज्यादा ध्यान भाजपा रख रही है,सोनिया गांधी के संविधान बदलने का षड्यंत्र रचने वाले बयान पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है साथ ही उन्होंने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को मुस्लिम लीग का मेनिफेस्टो बताया।
सोनिया गांधी के चारों ओर अंधकार वाले बयान पर कहा कि जैसा चश्मा लगा लो वैसा ही दिखेगा आंखे बंद कर लो तो हर तरफ अँधेरा ही अँधेरा दिखाई देगा।
Apr 07 2024, 17:38