*आशा और संगिनी के दूसरे बैच को किया गया प्रशिक्षित, संचारी रोगों पर लगाना है लगाम*
सीतापुर- स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से, 80 आशा व 4 संगिनी के द्वितीय बैच को प्रशिक्षित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि विगत एक अप्रैल से आगामी 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग व दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। संचारी रोगों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आशा व संगिनी को प्रशिक्षण देकर गांव-गांव घर-घर जाकर मलेरिया,फाइलेरिया, कुष्ठ रोग, से बचाव व विशेष साफ सफाई के लिए जागरूक करने का प्रशिक्षण दिया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा, डब्लू एचओ के राम सुमिरन, बी सी पी एम, मानोज वर्मा, पी एम डब्लू धर्मेंद्र मौर्या, अमित, एल टी रतिभानु , यूनिसेफ के अखिलेश पांडे ने प्रशिक्षित किया, जिसमें घर घर जाकर संक्रमित की खोज कर संबंधित इलाज अविलंब करने के लिए प्रेरित करना व समुदाय संक्रमण को रोकने के उपाय करने की जानकारी दी गई।
Apr 06 2024, 18:45