/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *आशा और संगिनी के दूसरे बैच को किया गया प्रशिक्षित, संचारी रोगों पर लगाना है लगाम* सीतापुर
*आशा और संगिनी के दूसरे बैच को किया गया प्रशिक्षित, संचारी रोगों पर लगाना है लगाम*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से, 80 आशा व 4 संगिनी के द्वितीय बैच को प्रशिक्षित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि विगत एक अप्रैल से आगामी 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग व दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। संचारी रोगों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आशा व संगिनी को प्रशिक्षण देकर गांव-गांव घर-घर जाकर मलेरिया,फाइलेरिया, कुष्ठ रोग, से बचाव व विशेष साफ सफाई के लिए जागरूक करने का प्रशिक्षण दिया गया। 

सामुदायिक स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा, डब्लू एचओ के राम सुमिरन, बी सी पी एम, मानोज वर्मा, पी एम डब्लू धर्मेंद्र मौर्या, अमित, एल टी रतिभानु , यूनिसेफ के अखिलेश पांडे ने प्रशिक्षित किया, जिसमें घर घर जाकर संक्रमित की खोज कर संबंधित इलाज अविलंब करने के लिए प्रेरित करना व समुदाय संक्रमण को रोकने के उपाय करने की जानकारी दी गई।

*बीजेपी के स्थापना दिवस पर बैठक का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को भाजपा नगर अध्यक्ष रामे बाजपेई की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर रामे बाजपेई ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे अधिक संगठित और अनुशासित पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया और बैठक व जन संपर्क कर पार्टी की नीतियों की जानकारी दी गई।

स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा, राजेश्वर रस्तोगी, शुभम श्रीवास्तव, राजू तिवारी, बंशीधर पाठक आदि ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेई के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।

*पति-पत्नी के बीच खूनी संघर्ष, दोनों गंभीर रूप से जख्मी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मतुवा सौरैया में पति-पत्नी के मध्य खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को कोतवाली क्षेत्र की ग्राम मतुवा सोरैया निवासी रामू पुत्र मगरे 40 वर्ष, रामबेटी पत्नी रामू 33 वर्ष के मध्य आपसी कहासुनी में खूनी संघर्ष हो गया और दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पत्नी राम बेटी के नाक पर और पति रामू के गले में गंभीर चोटें आईं। परिजन दोनों घायलों को लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां पर प्राथमिक उपचार के उपरांत उनकी हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायल रामू के भाई आसाराम ने बताया कि, वह न्योता बांटने गया था, लड़ाई का कारण उसे पता नहीं है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, घटना के संबंध में अस्पताल से जानकारी आई थी, पुलिस को मौके पर भेजा गया था, दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं मिला है प्रार्थना पत्र मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

*कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं*

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- कीटनाशक दवाई पीने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम करवाये शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि सकरन थाना क्षेत्र के प्यारापुर गांव निवासी हरिश्चन्द्र ने शनिवार की सुबह घर में रखी खरपतवार नाशक दवाई (जूरा) पी लिया हालत बिगडने पर परिजन उसे सीएचसी सांडा लेकर गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक अपने माता पिता की इकलौती संतान था। एक वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। आत्महत्या के कारणों का पता नही चल सका है। परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि किसी प्रकार की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है।

*अतिरिक्त दहेज न मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला*

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- दहेज में नकदी न मिलने से नाराज ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सकरन थाना क्षेत्र के बनियनपुरवा गांव निवासी प्रेमा देवी पत्नी उदयभान ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगया है कि उसकी शादी एक वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले दहेज में दो लाख की नकदी की मांग करते हुए उसे मारने पीटने लगे थे। 4 अप्रैल को पति उदयभान ससुर अहिबरन,सास अनीता देवर शैलेन्द्र कुमार,ननद पिंकी ने दहेज के लिए प्रेमा को मारा पीटा तथा घर से निकाल दिया।

प्रेमा ने इसकी जानकारी अपने मायके बहिया बहरामपुर थाना लहरपुर निवासी अपने भाई बिक्रम को दी सूचना पाकर जब बिक्रम प्रेमा के घर आया तो ससुराल वालों ने उसको भी मारा पीटा प्रेमा ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के विरूद्ध दहेज उत्पीडन व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर पांच लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

*सड़क पर गड्ढों के कारण आवागमन में हो रही है, हर पल बनी रहती है दुर्घटना की आशंका*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय तहसील से केशरीगंज जाने वाले मुख्य मार्ग पर गड्ढे होने से आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय तहसील मुख्यालय से केसरीगंज होते हुए हरगांव, लखीमपुर, भदफर व नगर में आने-जाने का यह मार्ग एन एच 727 के तहत आता है, परंतु विभागीय उदासीनता के चलते इस मार्ग पर बने गड्ढों से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

अक्सर गड्ढों से बचने के चक्कर में दुर्घटना हो जाती है या वाहन गंदे पानी से होकर गुजरते हैं। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के केसरीगंज स्थित पुलिस पिकेट के निकट चौराहे से तहसील मार्ग जाने वाली सड़क पर पानी निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण घरों और दुकानों का गंदा पानी सड़क पर बहता है। इस मार्ग पर काफी समय से गड्ढे बने हुए है कभी-कभी उन गड्ढों को पाट कर सही कर दिया जाता है परंतु पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण पानी के सड़क पर बहने के चलते फिर से बड़े बड़े गड्ढे बन जाते हैं। इस संबंध में अवर अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग रामनरेश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शीघ्र ही क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त करा दिया जाएगा।

मच्छरों से निजात दिलाने के लिए चलाया विशेष सफाई अभियान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से, नगर पालिका परिषद द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत, नगर वासियों को मच्छरों से निजात दिलाने के लिए, विशेष सफाई अभियान चलाकर नगर के विभिन्न मोहल्लों में की गई फॉगिंग।

ज्ञातव्य है कि गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही क्षेत्र में मच्छरों की भरमार के चलते भारी संख्या में लोग वायरल फीवर, मलेरिया, खांसी जुकाम से प्रभावित होकर सरकारी अस्पताल के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों का सहारा ले रहे हैं, मौसम के बदलाव होते ही वायरल फीवर और मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग बुखार से पीड़ित है। पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने बताया कि, नवरात्र व ईद के पर्व एवं मच्छरों के प्रकोप को लेकर नगर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है और रोस्टर के हिसाब से नगर के विभिन्न मोहल्लों में फागिंग कराई जा रही है।

ग्राम लालपुर में जुआं खेलते हुए तीन लोगों को बनाया गया बंदी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र के ग्राम लालपुर में जुआं खेलते हुए तीन लोगों को बनाया गया बंदी। प्राप्त जानकारी के अनुसार को कोतवाली क्षेत्र के गांव लालपर स्थित नवीन मंडी की दीवार के पीछे कासिम के खेत में खुलेआम जुआं खेलते हुए पुलिस ने सूचना के आधार पर तीन लोगों को बनाया बंदी।

पुलिस ने ग्राम लालपुर निवासी सलीम, जमील व मोहन को हारजीत का दांव लगाते समय रंगे हाथ बंदी बनाया, पुलिस ने उनके पास से 3030 रुपए व ताश के पत्ते बरामद करने का दावा किया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, बंदी बनाए गए तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध सार्वजनिक जुआं अधिनियम की धारा 13 के तहत कार्रवाई की गई।

कोतवाली तालगांव पुलिस में चोरी की तीन मोटरसाइकिलों सहित दो लोगों को बनाया बंदी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को कोतवाली तालगांव पुलिस में चोरी की तीन मोटरसाइकिलों सहित दो लोगों को बनाया बंदी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तालगांव पुलिस ने क्षेत्र के मोहरैय्या पुल के निकट सूचना के आधार पर सोनू सिंह पुत्र हवलदार,.अकबर अली पुत्र दूबर निवासीगण ग्राम भुड़कुड़ी तालगांव को चोरी की तीन मोटरसाइकिलों सहित बंदी बनाया।

कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, बंदी बनाए गए अभियुक्त एक शातिर अपराधी हैं उनके विरुद्ध धारा 411/413/414 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्तो के द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर निरोधात्मक कार्यवाही की जायेगी।

अलविदा की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अलविदा की नमाज शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न। भारी पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बलों ने नगर में मार्च कर क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की।

अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा शांति बनाए रखने विशेष सतर्कता बरती गई नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने पैदल भ्रमण कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। कोतवाली मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बलों ने नगर के विभिन्न मार्गो पर पैदल गश्त की और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।

नगर की सभी मस्जिदों में अलविदा की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो गई।