*बीजेपी के स्थापना दिवस पर बैठक का आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को भाजपा नगर अध्यक्ष रामे बाजपेई की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर रामे बाजपेई ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे अधिक संगठित और अनुशासित पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया और बैठक व जन संपर्क कर पार्टी की नीतियों की जानकारी दी गई।
स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा, राजेश्वर रस्तोगी, शुभम श्रीवास्तव, राजू तिवारी, बंशीधर पाठक आदि ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेई के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।
Apr 06 2024, 18:10