*पति-पत्नी के बीच खूनी संघर्ष, दोनों गंभीर रूप से जख्मी*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मतुवा सौरैया में पति-पत्नी के मध्य खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को कोतवाली क्षेत्र की ग्राम मतुवा सोरैया निवासी रामू पुत्र मगरे 40 वर्ष, रामबेटी पत्नी रामू 33 वर्ष के मध्य आपसी कहासुनी में खूनी संघर्ष हो गया और दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पत्नी राम बेटी के नाक पर और पति रामू के गले में गंभीर चोटें आईं। परिजन दोनों घायलों को लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां पर प्राथमिक उपचार के उपरांत उनकी हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल रामू के भाई आसाराम ने बताया कि, वह न्योता बांटने गया था, लड़ाई का कारण उसे पता नहीं है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, घटना के संबंध में अस्पताल से जानकारी आई थी, पुलिस को मौके पर भेजा गया था, दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं मिला है प्रार्थना पत्र मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Apr 06 2024, 18:08