/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz *डीएम ने वन्य जीवों पर होने वाले हमलों पर लिया संज्ञान, प्रभावी रणनीति बनाकर कार्रवाई के दिए निर्देश* Balrampur
*डीएम ने वन्य जीवों पर होने वाले हमलों पर लिया संज्ञान, प्रभावी रणनीति बनाकर कार्रवाई के दिए निर्देश*

बलरामपुर- जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने तराई क्षेत्र में तेदुओं के बढ़ते प्रकोप की खबरों तथा शीर्ष पर बैठे वनमाफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के बजाय थारू जनजाति के तथा छोटे-छोटे लोगों पर पुलिस व वन विभाग द्वारा कार्यवाही की घटनाओं को बेहद गम्भीरता से लेते हुए वन विभाग के उच्चाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किये हैं।

बताते चलें कि तुलसीपुर तराई क्षेत्र में तेंन्दुएं के हमले की घटनाओं के बारे में विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों का स्वतः संज्ञान लिया है और वन विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किये हैं। ज्ञातव्य है कि कुछ दिनों पूर्व ऐसी भी घटनाएं हुई हैं जिनमें तेंन्दुएं द्वारा बच्चों को निवाला बना लिया गया जो मानवीय दृष्टिगकोण से हृदय विदारक घटना है।

बता कि पूर्व में घटित वन्य जीव हमले की घटनाओं में जिलाधिकारी द्वारा वन विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही में विलम्ब होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए वन विभाग के अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे जिसके बाद आदमखोर तेन्दुओं को पकड़ा जा सका था। पुनः इस प्रकार की घटनाएं संज्ञान में आते ही डीएम ने शनिवार को वन विभाग के उच्चाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है।

जिलाधिकारी ने विभाग के अधिकारियों को आगाह किया है कि आगामी 09 अप्रैल से तुलसीपुर राजकीय मेले का शुभारम्भ हो रहा है साथ ही लोकसभा चुनाव एवं गैसड़ी विधानसभा का उपचुनाव भी होना है। गैसड़ी विधानसभा का अधिकांश क्षेत्र वन क्षेत्र से आच्छादित है जिसमें कुछ मतदान केन्द्र वन्य क्षेत्र में पड़ते हैं।

वहीं नवरात्रि मेले के दौरान तुलसीपुर मन्दिर पर भारी संख्या में तराई क्षेत्र से श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। ऐसी दशा में वन्य जीव के हमले का भय श्रद्धालुओं एवं मतदान कार्मिकों में हो सकता है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इन घटनाओं को बेहद गम्भीरता एवं सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेते हुए वन्य जीव हमलों से बचाव को लेकर प्रभावी रणनीति के साथ तत्काल कार्यवाही शुरू करने क निर्देश दिए हैं।

वहीं जिलाधिकारी ने वन विभाग एवं पुलिस द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सक्रिय वन माफियों पर कार्यवाही करने के बजाय जनजातीय (थारू) एवं ग्रामीण लोंगों पर कार्यवाही किये जाने पर कड़ा रूख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि क्षेत्र के व्यक्तियों के विरूद्ध तथाकथित वन सम्बन्धी छोटे-मोटे अपराधों के आधार पर कार्यवाही करने से पूर्व परीक्षण कर लिया जाय तथा शीर्ष पर बैठे माफिया जो स्वयं प्रत्यक्ष रूप से घटनाओं में शामिल न होकर दूसरे से अपराध कराते हैं उन्हें चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत पुलिस के सहयोग से गैंगचार्ट तैयार करते हुए कार्यवाही के लिए समस्त विधिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक के माध्यम से उनके न्यायालय पर पत्रावली प्रस्तुत करें।

जिलाधिकारी ने वन विभाग के सभी रेन्जरों को चेतावनी दी है कि यदि उन लोगो द्वारा अपना सर्वोत्तम नहीं दिया गया और प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष टॉप पर बैठे वन माफियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कराई गई तो वे स्वयं इसकी समीक्षा क्राइम मीटिंग में करेगंें। उन्होंने सचेत किया है कि वन माफियाओं द्वारा अवैध धन का प्रयोग लोकसभा चुनाव में भी किया जा सकता है, इसलिए ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दें। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्भाग्य का विषय है कि पूर्व के वर्षों में जनपद की ख्याति वन माफियाओं एवं अवैध कटान की थी। परन्तु अब यह सब नहीं चलने वाला है। वन माफिया किसी भी स्तर का हो, उन सभी के खिलाफ शिकंजा जरूर कसा जाएगा और कानून के तहत कठोर कार्यवाही करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा है कि वन माफियाओं पर उनकी व्यक्तिगत नजर है। गोपनीय सूचनाओं के आधार पर ऐसी घटनाओं के संज्ञान में आने या वन विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग अधिकारियों की किसी प्रकार की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्तता पायी जाती है तो निश्चित ही सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कानून के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।

*कड़ी सुरक्षा के बीच होगा लोकसभा चुनाव, प्रशासन ने इंतजामों का खींचा खाका*

बलरामपुर- जनपद में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र व निर्भीक ढग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जिला निर्वाचलन अधिकारी अरविन्द सिंह ने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों की निगरानी के लिए अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार और ईडीएम कलेक्ट्रेट प्रतीक नरेश को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तकनीकी का उपयोग करते हुए आईपी कैमरों से संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की निगरानी की जाएगी जिसमें 455 अतिसंवेदनशील तथा 227 संवेदनशील बूथ और अतिसंवेदनशील 208 तथा 117 संवेदनशील मतदान केन्द्रों की मॉनीटरिंग लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी।

इसके लिए जिला मुख्यालय सहित सभी विधान सभाओं में कण्ट्रोल रूम स्थापित होगा जिसके माध्यम मतदान कार्य की पल-पल की अपडेट ली जाएगी। किसी भी बूथ पर समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करायेगें तथा जिलाधिकारी कार्यालय में स्थापित कण्ट्रोल रूम में विधान सभावार टीवी के माध्यम से की निर्बाध सतत निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। वेबकास्टिंग के सकुशल संचालन के लिए आवश्यक विभागों के एक-एक प्रतिनिधित भी कण्ट्रोल रूम में उपस्थित रहेगें जिससे किसी समस्या के उत्पन्न होने पर तुरन्त निराकरण किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि बूथों की लाइव वेबकास्टिंग निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी देख सकेंगे। बताते चलें कि आईपी कैमरो की मदद से न सिर्फ वेबकास्टिंग करायी जाएगी बल्कि पूरी पारदर्शिता के साथ मतदान की कार्यवाही का रिकार्डिंग भी सुरक्षित जा सकेगी।

*“बलरामपुर डाक विभाग में चल रहा भ्रष्टाचार”, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने लिखा पत्र*

बलरामपुर- बलरामपुर जनपद में बिना सुविधा शुल्क के सत्यापन का कार्य नहीं किया जाता है। काउंटर पर प्रायः बद्तमीजी भी आम बात है। अधिकांश लोग विवाद में न पड़ने और कोर्ट कचहरी के चक्कर में न पड़ने के कारण शिकायत नहीं कर रहे। तमाम कठिनाइयों के चलते लोग परेशान हो रहे हैं।

अब, भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ने बताया कि 37 दिन हो गए लेकिन उनके राष्ट्रीय बचत पत्र के सत्यापन हेतु लोक निर्माण विभाग को भेजा गया डाक अभी तक प्रेषित नहीं किया गया। उन्होंने डाक अधीक्षक गोंडा को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

जिलाधिकारी ने बताये गर्म हवा व लू से बचाव के टिप्स, सुरक्षा उपायों को अपनाने एवं सतर्क रहने की अपील

बलरामपुर।जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने बताया है कि मौमस विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार इस वर्ष गर्मी ज्यादा पड़ेगी तथा जलवायु परिवर्तन का असर मौसम पर सीधे देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मौसम का तापमान विगत वर्ष की अपेक्षा सामान्य तापमान से 3-4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहने का अनुमान है तथा पूर्वानुमान है कि इस वर्ष पिछले साल की अपेक्षा अधिक गर्मी पड़ेगी तथा हीटवेव्स चलने की संभावना है। ऐसे में यह आवश्यक हो गया है कि जनसामान्य आने वाले दिनों में संभावित हीट वेब (लू) से बचाव को लेकर अभी से सतर्क हो जायें तथा लू से बचाव के उपायों को जान सकें एवं अपना व समुदाय का बचाव कर सकें।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि जन सामान्य को लू के प्रकोप से बचाने को लेकर उनके निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, पूर्ति विभाग, नगर निकायों, पशुपालन, पुलिस, कृषि, अग्नि शमन, सिंचाई सहित अन्य विभागों के सहयोग कार्ययोजना तैयार की गई है।

जिलाधिकारी ने गर्म हवा/लू से बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि गर्मी हवाओं से बचने के लिए खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एलुमिनियम पन्नी, गत्ते इत्यादि से ढककर रखें, ताकि बाहर की गर्मी को अन्दर आने से रोका जा सके। उन खिड़कियों व दरवाजों पर, जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएं आतीं हैं, काले परदे लगाकर रखना चाहिए। स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सजग रहें।

आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें। बच्चों तथा पालतू जानवरों को कभी भी बन्द वाहन में अकेला न छोड़ें। जहां तक सम्भव हो घर में ही रहें तथा सूर्य के ताप से बचें। सूर्य के ताप से बचने के लिए जहां तक संभव हो घर की निचली मंजिल पर रहें। संतुलित, हल्का व नियमित भोजन करें। मादक पेय पदार्थों का सेवन न करें। घर से बाहर अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से ढककर रखें।

उन्होंने बचाव के बारे में बताया कि धूप में खड़े वाहनों में बच्चों या पालतू जानवरों को न छोड़ें। खाना बनाते समय घर के खिड़की दरवाजे आदि खुले रखें जिससे हवा का आना जाना बना रहे। नशीले पदार्थों, शराब अथवा अल्कोहल से बचें। उच्च प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें तथा बासी भोजन कतई न इस्तेमाल करें इसके साथ ही संतुलित व हल्का आहार लें। दोपहर के समय यदि बहुत आवश्यक हो तभी घर से धूप में बाहर निकलें अन्यथा धूप में जाने से बचें और यदि जाना ही पड़े तो सिर को जरूर ढकें। घर में पेय पदार्थ जैसे लस्सी, छांछ, मट्ठा, बेल का शर्बत, नमक चीनी का घोल, नीबू पानी या आम का पना इत्यादि का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि लू व गर्म हवा से बचाव के लिए विभिन्न उपायों को अपनाना चाहिए।

जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने श्रावस्ती-बलरामपुर कॉमन एयरपोर्ट के विस्तार कार्य का लिया जायजा

बलरामपुर । गुरूवार को डीएम अरविन्द सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों संग श्रावस्ती-बलरामपुर एयरपोर्ट के विस्तार कार्य के प्रगति का जायजा लेने के लिए ग्राम बगाही में पहुंचकर निरीक्षण किया। बताते चलें कि एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अथक प्रयास के बाद बीते सोमवार को बजट प्राप्त हो गया। बजट मिलने के बाद जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के प्रोजेक्ट पर युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। कृषकों से सहमति के आधार पर बैनामे की सहमति प्राप्त करने की कार्यवाही पहले ही पूर्ण हो चुकी है और अब बैनामे का कार्य शुरू होने जा रहा है।

बैनामे का कार्य शीघ्र शुरू कराने को लेकर जिलाधिकारी ने जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे समस्त आवश्यक कागजी कार्यवाही पूर्ण कराते हुए कृषकों से बैनामा शुरू करा दें तथा यह सुनिश्चित करें कि जिस प्रकार विश्व विद्यालय निर्माण के लिए कृषकों से बैनामे के मात्र 48 घन्टे के अन्दर उनके बैंक खातों में धनराशि पहुंच गई थी, उसी प्रकार एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए जिन कृषकों से जमीन का बैनामा लिया जाये उन सभी के बैंक खाते में प्रत्येक दशा में 48 घन्टे के अन्दर बिना किसी बिलम्ब के राशि पहुंचाना सुनिश्चित करायें।

बताते चलें कि एयरपोर्ट के विस्तरीकरण को लेकर पहले ही माइक्रो लेवल की प्लानिंग बनाई जा चुकी थी, सिर्फ बजट का इंतजार था। बजट मिलने के बाद जिलाधिकारी ने ग्राम बगाही एवं एलहवा में पहुंचकर एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए चिन्हित एक-एक गाटे का निरीक्षण कर जानकारी ली। हालांकि विगत माह 10 मार्च को एयरपोर्ट का लोकार्पण हो चुका है और हवाई सेवा चालू भी हो गई है। गौरतलब है कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (उड़ान)के तहत प्रदेश के पांच जनपदों में अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट और श्रावस्ती को इस योजना से जोड़ते हुए सस्ती उड़ान सेवाएं शुरू की गई है।

यह सभी उड़ानं लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से कनेक्ट की गई हैं। उड्डयन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त सामन्जस्य से श्रावस्ती एयरपोर्ट का विस्तार जनपद बलरामपुर में किये जाने का निर्णय हुआ जिसके क्रम में श्रावस्ती-बलरामपुर कॉमन एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए जनवरी माह में कुल 267 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई थी जिसमें से 40.5 हेक्टेयर का क्षेत्र जनपद बलरामपुर में पड़ रहा है। भूमि अधिग्रहण में आने वाले सभी मकानों एवं पेड़ो का मूल्यांकन करते हुए खातेदारों से बैनामा कराए जाने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है जिसमें पीडब्ल्यूडी की सड़कों का भी मूल्यांकन एवं सड़क के लिए जगह भी चिन्हित किया जाना शामिल है।

बताते चलें कि श्रावस्ती-बलरामपुर कॉमन एयरपोर्ट चालू हो जाने से जहां एक ओर बौद्ध तपोस्थली आने वाले पर्यटकों व अनुयायियों को हवाई सेवा मिलेगी वहीं प्रसिद्ध शक्तिपीठ देवीपाटन मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी हवाई सेवा का लाभ मिल सकेगा। विदित हो कि यहां 39 वर्ष पूर्व हवाई पट्टी निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई थी। इस पर 19 सीटर छोटे विमान को उतारने की तैयारी थी। बाद में इस एयरपट्टी को एयर पोर्ट में परिवर्तित कर दिया। इसी के बाद हवाई पट्टी को एयरपोर्ट स्तर पर तैयार किया जाने लगा। इसके तहत नए टर्मिनल भवन सहित एयरपोर्ट की बिजली व्यवस्था, अग्निशमन विभाग के भवन, सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी की स्थापना का कार्य पूरा कराया गया। साथ ही भारतीय विमानन सेवा के अधिकारियों के अनुरूप उपकरणों की खरीद भी की गई। अब इसे अंतिम रूप देने के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों की सहमति लेते हुए भूमि को बैनामा कराने का काम शुरू कराया जा रहा है। श्रावस्ती एयरपोर्ट का बलरामपुर में विस्तार होने से जनपद में धार्मिक पर्यटन को वृहद स्तर पर बढ़ावा मिलेगा तथा होटल इत्यादि निर्माण के साथ विकास के नये द्वार भी खुलेगें।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर, तहसीलदार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

राजनीतिक दलों की मौजूदगी में डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम एवं वीवीपीएटी स्ट्रांग रूम का वाह्य निरीक्षण

बलरामपुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 एवं गैसड़ी उपचुनाव के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर में ईवीएम एवं वीवीपैट स्ट्रांग रूम का त्रैमासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा समस्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सीसीटीवी कंट्रोल रूम, सुरक्षा व्यवस्था साहित समस्त व्यवस्थाओं को देखा गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ईवीएम एवं वीवीपैट स्ट्रांग रूम की सभी व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह द्वारा सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को सुविधा पोर्टल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों को यह सुविधा प्रदान की गई है कि वह अपना नामांकन आॅनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं। जो प्रत्याशी आॅनलाइन पद्धति से नामांकन करना चाहते हैं वह सुविधा पोर्टल पर जाकर नामांकन पत्र भरकर उसका प्रिंट निकाल कर प्रारूप- 1 में रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा निर्गत सूचना में इंगित स्थान पर नामांकन दाखिल कर सकते हैं। जमानत धनराशि को भी आॅनलाइन जमा करने की सुविधा प्रदान की गई है। इसके साथ ही साथ सुविधा पोर्टल पर राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए रैली,सभा करने, वाहनों का संचालन, हेलीपैड, लाउडस्पीकर आदि के लिए आॅनलाइन आवेदन करके परमिशन प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार व समस्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मेहंदीपुर बालाजी के भजन पर झूम उठे श्रद्धालु

बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के उतरौला नगर में श्री बालाजी सेवा समिति उतरौला के तत्वाधान मे रात्री 9 बजे से पूरी रात सुबह तक भक्तों की भीड कम नही हुई उतरौला रामलीला मैदान निकट भारती विद्यालय इंटर कॉलेज मोहल्ला आर्य नगर में श्री बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर धाम तृतीय वर्ष का विशाल जागरण व विशाल भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बालाजी सेवा समिति उतरौला कमेटी के लोगों ने मुख्य अतिथि उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा,विशिष्ट अतिथि अनूप गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि उतरौला,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज जनपद बलरामपुर, बालाजी सेवा समिति उतरौला के अध्यक्ष संतोष कसौधन,महामंत्री संतोष सोनी,कोषाध्यक्ष मनोज सोनी संरक्षक श्रवण सोनी उपाध्यक्ष अमित गुप्ता आदि कमेटी के सभी लोगों को जय श्री राम का पट्टी पहनाकर स्वागत किया ।

रात भर बालाजी सरकार के भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे बालाजी सेवा सिमित उतरौला की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बालाजी महाराज का छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया जिसमें बाहर से आए हुए भजन गायक वैभव सक्सेना गुणगान कर्ता भजन गायक शिप्रा सलोनी गोरखपुर,भजन गायिका गुड़िया सलोनी कानपुर,भजन गायक राज पांडेय गोरखपुर,भजन गायक शाही राज गोरखपुर व कई भजन गायक उपस्थित रहेंगे बाला जी सरकार के भजन प्रस्तुत किए संगीत में भजनों पर श्रद्धालु पूरी रात आनंद लेते रहे जिसमें मास्टर मिंटू झांकी ग्रुप कानपुर द्वारा मनमोहक झांकिया दिखाई गयी नृत्य नाटिका के भजन पर श्रद्धालुओं ने खूब जयकारे लगाए नृत्य नाटिका के कलाकारों ने राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी,गणेश जी,मां काली जी,राधा कृष्ण,शिव पार्वती,सहित कई बहुत ही अच्छी-अच्छी सुंदर झांकियां प्रस्तुत की ।

जिसमें श्री दुखहरण नाथ मंदिर के महंत पुरुषोत्तम गिरी,राजू महाराज आचार्य,अनूप पंडित,बालाजी सेवा समिति उतरौला के अध्यक्ष संतोष कसौधन,महामंत्री संतोष सोनी,कोषाध्यक्ष मनोज सोनी संरक्षक श्रवण सोनी,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज जनपद बलरामपुर, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, व्यवस्थापक विजय श्रीवास्तव नरेन्द्र पटवा संयोजक,बलराम कौशल व्यवस्थापक मोनू गुप्ता देवानंन्द गुप्ता,ओम प्रकाश गुप्ता योगेश गुप्ता,शुभम गुप्ता,अंकित गुप्ता,संतोष पटवा,आशीष कसौधन,सचिन गुप्ता रितिक गुप्ता,लल्लू,पंकज गुप्ता,दयानंद कौशल,दीपू कौशल,संजय कौशल,राधेश्याम वर्मा,संदीप जयसवाल,राजू गुप्ता,अंकित कौशल,पुनीत जयसवाल गुड्डू कसौधन,पवन सोनी,बबलू गुप्ता,आकाश गुप्ता,व आदि महिला पुरुष बच्चे भारी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रसाद ग्रहण किया व देर रात तक चले जागरण में भक्तों ने पूरी रात जयकारे लगाए व प्रभु की इच्छा तक लोगों ने प्रसाद पाया।

नगर पालिका परिषद के सेवानिवृत्त हुए श्रीकांत पांडेय का गाजे-बाजे के साथ की गई विदाई

बलरामपुर । जिले के आदर्श नगर पालिका परिषद के श्रीकांत पांडेय सेवानिवृत्त हुए उनका नगर पालिका मीटिंग हॉल में बड़े ही धूमधाम के साथ नगर पालिका परिषद के सभी कर्मचारियों के सहयोग से हर्षोल्लास के साथ उनका माल्यार्पण कर सभी कर्मचारियों ने शाल मेमोटो आदि भेट कर सम्मान किया। जिसमें आदर्श नगर पालिका परिषद के करसमाहर्ता रवीन्द्र कुमार गुप्ता ने अंग वस्त्र व माला पहनाकर विदाई किए,इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा सभासद व प्रतिनिधि के लोगों ने खूब स्वागत किया।

जिसमें सुभाष पाठक,अक्षय शुक्ला,राघवेंद्र कान्त सिंह,विनोद गिरी व पालिका के कर्मचारीगण मे कर अधीक्षक साधना सिह,टी आई इंस्पेक्टर हर्षित कुमार मिश्रा नागेंद्र कुमार आर्य,राजेश सक्सेना,बहोरन सिह,रामेश्वर यादव,अरविंद सिंह,राम नरायण यादव,गौरी शंकर सिंह,राजेश रत्नम,मुन्ना शुवला,विपिन यादव,आदर्श नगर पालिका परिषद के करसमाहर्ता रवीन्द्र कुमार गुप्ता,अजय कसेरा,अजय कुमार पांडेय,राधेश्याम यादव विजय कुमार,अब्दुल वहीद अतीक अहमद,विक्रांत त्रिपाठी आउटसोर्सिंग में मनीष श्रीवास्तव रवि प्रताप सिंह,सनी सिंह इमरान उदयन कुमार मिश्र,अनुज चौहान मेताब,आदि कर्मचारी के सभी लोगों ने भी माल्यार्पण कर सम्मान किया।

चैत नवरात्रि के अवसर पर लगने वाले देवीपाटन मेला तैयारी बैठक महंत देवीपाटन मंदिर की अध्यक्षता में संपन्न

जय सिंह,तुलसीपुर/ बलरामपुर । नौ अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि पर देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में लगने वाले राजकीय मेले को सकुशल,शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु तैयारी बैठक महंत देवीपाटन मंदिर मिथलेश नाथ योगी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, रैन बसेरा, पेयजल व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, मंदिर तक आने वाली सड़कों की मरम्मत, जल निकासी, पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए बसों की व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट, चिकित्सीय सुविधा आदि की बिंदुवार समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पूरे मंदिर परिसर को 7 सेक्टर में बांटा गया है। मेले के दौरान पर्याप्त संख्या में पुरुष एवं महिला पुलिस फोर्स लगाई जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य ने मंदिर परिसर में मेले के दौरान पर्याप्त संख्या में वाटर टैंक की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने तथा लगे सभी हैंडपंपों को चेक करते हुए मरम्मत आदि का कार्य पूर्ण कर ले जाने का निर्देश दिया। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल की व्यवस्था का निर्देश दिया।

अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि मंदिर परिसर में लगे सभी ट्रांसफार्मर का लोड चेक कर ले, मेले के दौरान 24 घंटे विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए, इसमें किसी प्रकार की बाधा ना आए। देवीपाटन मंदिर आने वाली सभी सड़कों का सर्वे कराते हुए मरम्मत करा ले जाने का निर्देश दिया। मेले के दौरान रेलवे द्वारा टिकट काउंटर बढ़ाए जाएंगे तथा गोंडा से तुलसीपुर तक के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। मंदिर परिसर में पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने एवं सफाई व्यवस्था के लिए लगने वाले सभी सफाई कर्मियों को ड्रेस एवं साफ-सफाई में प्रयुक्त होने वाले उपकरण दिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने मेले में लगे सभी कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए और कहां की मेले में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन एवं सम्मानित भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मेले से संबंधित सभी विभाग समस्त तैयारियां पूर्ण करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी।

इस अवसर पर एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार, एसडीएम तुलसीपुर अभय कुमार सिंह, मेला प्रभारी एसडीएम राजकुमार, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेंद्र सिंह, तहसीलदार परमेश कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, विद्युत, नलकूप, जल निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0राणा, जिला पंचायत राज्य अधिकारी श्रेया उपाध्याय, डीएसओ, आबकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अप्रशिक्षित डॉक्टर ने ली प्रसूता की जान, प्रसूता के पति ने लगाया न्याय की गुहार

बलरामपुर । डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की जान चली गई गैसड़ी कस्बे से संबंधित है पीड़ित परिवार ने सी एम ओ व जिलाधिकारी को शपथ पत्र पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है प्राप्त समाचार के अनुसार आदर्श नगर पंचायत गैसड़ी कस्बे के मझौली वार्ड नंबर 15 निवासिनी पूनम यादव पत्नी राकेश यादव को प्रसव पीड़ा होने पर वीते 19 मार्च को गांव की आशा वहू सुमन देवी को मृतका की सास ने अवगत कराया आशा बहू ने पीड़ित परिवार को सरकारी अस्पताल न ले जाकर प्राइवेट ग्लोबल हॉस्पिटल जो गैसडी नगर में स्थित है वही पर लेकर चली गई पूछने पर पूनम के सास को आशा बहू ने बताया कि सरकारी अस्पताल में कोई सुविधा नही है और ना ही अच्छे डॉटर है पर गलोबल अस्पताल में अच्छी सुविधा मिल जाएगी गलोबल अस्पताल में समान प्रसव को लेकर ?17000 पर प्रसव कराना तय हो गया प्रसूता को कमरे में ले गए और काफी देर तक दरवाजा ना खुलने पर पर प्रसूता की सास ने दरवाजा पीटना शुरू कर दिया।

तब पल्ला खोलकर डॉक्टर ने बताया कि अभी कोई अंदर नहीं आएगा लगभग 2 घंटे बाद डॉक्टर ने बताया कि बच्चा पैदा हुआ है परंतु प्रसूता की हालत गम्भीर है इसे बाहर ले जाना पड़ेगा परन्तु जब प्रसूता की सास ने देखा तो प्रसूता खून से लतपथ थी और उसके प्राण पखेरु उड़ चुके थे आश्चर्य तथ्य यह है की प्रसूता के मरने के बाद भी अस्पताल स्टाफ उसे मृतक मानने को तैयार नहीं हो रहा था बाद में परिजनों से घर ले जाकर अंत संस्कार कर दिया हालाकि बच्चा स्वस्थ है इस संबंध में मृतका के पति राकेश यादव ने सपथ पत्र देकर जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायत भेजकर प्रकरण की जांच कराकर दोषियों को दंडित करने की मांग की है और तलब हो की बी यू एम एस डाक्टर जहांगीर आलम समान्य प्रसव व अपरेशन इत्यादि नही कर सकते है।

इसके अलावा डाक्टर का दावा कि 4अप्रैल तक अस्पताल रजिस्टर्ड है जबकि सी एच सी अधिक्षक गैसड़ी सुनील कुमार ने कहा कि अस्पताल के रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में मुझे कोई जानकारी नहीं है इस संबंध में ग्लोबल हॉस्पिटल के डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि हमने समान्य प्रसव कराया था परंतु प्रसूता की सास ने फ्रिज का पानी पिला दिया इसलिए उसकी मौत हो गयी इसके अतिरिक्त अस्पताल में खानपान के संबंध में पूरी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की है तब कहां से फ्रिज का पानी आया यह एक जांच का विषय है जो कि किसी निष्पक्ष एजेंसी द्वारा जांच कराई जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो सकता है जब संबंध में हमारे संवाददाता ने अपर सी एम ओ संतोष सिंह ने कहा कि जांचकर कार्यवाही करेंगेअब देखना यह कि पीड़िता को न्याय मिल पाएगा या और भी इसी तरह प्रसूता महिलाएं ऐसे ही जान गवांती रहेंगी।