*सड़क पर गड्ढों के कारण आवागमन में हो रही है, हर पल बनी रहती है दुर्घटना की आशंका*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- स्थानीय तहसील से केशरीगंज जाने वाले मुख्य मार्ग पर गड्ढे होने से आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय तहसील मुख्यालय से केसरीगंज होते हुए हरगांव, लखीमपुर, भदफर व नगर में आने-जाने का यह मार्ग एन एच 727 के तहत आता है, परंतु विभागीय उदासीनता के चलते इस मार्ग पर बने गड्ढों से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
अक्सर गड्ढों से बचने के चक्कर में दुर्घटना हो जाती है या वाहन गंदे पानी से होकर गुजरते हैं। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के केसरीगंज स्थित पुलिस पिकेट के निकट चौराहे से तहसील मार्ग जाने वाली सड़क पर पानी निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण घरों और दुकानों का गंदा पानी सड़क पर बहता है। इस मार्ग पर काफी समय से गड्ढे बने हुए है कभी-कभी उन गड्ढों को पाट कर सही कर दिया जाता है परंतु पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण पानी के सड़क पर बहने के चलते फिर से बड़े बड़े गड्ढे बन जाते हैं। इस संबंध में अवर अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग रामनरेश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शीघ्र ही क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त करा दिया जाएगा।
Apr 06 2024, 16:17