एक प्लाई वुड फैक्ट्री के द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण की जांच ने नाम पर अधिकारियों ने की खानापूर्ति
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के भदफर मार्ग पर स्थित ग्राम रमना फार्म के निकट एक प्लाई वुड फैक्ट्री के द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण की जांच ने नाम पर अधिकारियों ने की खानापूर्ति।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम रमना फार्म स्थित मेसर्स एस आर बी बोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत की गई थी, शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मुख्य पर्यावरण अधिकारी वृत 5, डॉ राम करन ने टीम गठित कर सेंपलिंग के लिए भेजा था।
ज्ञातव्य है कि, बृहस्पतिवार को उक्त टीम पहुंचने से पहले ही फैक्ट्री का संचालन बंद कर दिया गया। प्रदूषण विभाग के हेड ऑफिस से आई टीम ने डेस्ट सैंपलर मशीनों को एक पब्लिक स्कूल और एक तान्या प्लाई एंड वुड फैक्ट्री के पास लगाकर देर रात तक प्रदूषण की सैंपलिंग की।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जब फैक्ट्री बंद थी तो केवल जांच के नाम पर खाना पूर्ति की गई है। इस संबंध में जब शुक्रवार को मुख्य पर्यावरण अधिकारी डॉ रामकरन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, जांच की गई है , सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Apr 05 2024, 15:55